अगर आप नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी खरीदें तो इस काम में आपकी थोड़ी सी मदद हम कर सकते हैं। यामाहा FZ25 और 250 Duke दोनों ही बाइक्स काफी शानदार हैं। वहीं अगर आप इनमें से कोई एक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इनकी तुलना कर सकते हैं। जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में।
डिजाइन- KTM 250 में लाइटवेट स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिए गए हैं। वहीं हैलोजिन LED DRLs हेडलैंप्स, साइड-स्लंग ऐग्जॉस्ट, USD
स्सपेंशन होगा। वहीं फ्यूल टैंक 13.4 लीटर का होगा। दूसरी तरफ Yamaha FZ25- इस बाइक को किसी स्ट्रीट फाइटर और एग्रेसिव बाइक का डिजाइन दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक पर एडिशनल बॉडीवर्क किया गया है। वहीं बाइक का कुल वजन 148 kg है।
इंजिन- KTM 250 Duke में 250cc का लिक्विड कूल्ड इंजिन, सिंगल सिलेंडर इंजिन है जो 28 hp की ताकत जेनरेट करता है।
ट्रांस्मिशन 6 स्पीड का है जो स्लिपर क्लच के साथ आता है। वहीं Yamaha FZ25 में 249cc एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजिन है जो 20.6 bhp की ताकत बनाएगा। कंपनी का दावा है कि यह बाइक Kawasaki Ninja 250 को अच्छी टक्कर दे सकती है।
ब्रेक्स एंड सेफ्टी- KTM 250 Duke में 300 mm के फ्रंट और 200mm के रियर डिस्क ब्रेक्स दिए हैं जो ABS फीचर के साथ आते हैं Yamaha FZ25 में 282mm के फ्रंट और 220mm के रियर डिस्क ब्रेक्स दिए हैं लेकिन इसमें ABS फीचर नहीं होगा।
कीमत- KTM 250 Duke की कीमत 1.73 लाख रुपये होगी और यह दो कलर्स में उपलब्ध है। Yamaha FZ25 की कीमत 1.19 लाख रुपये है जो KTM 250 के मुकाबले थोड़ी ही सस्ती है।
दोनों ही बाइक्स के फीचर्स उन्हें अपने आप में ही जबरदस्त बनाते हैं लेकिन KTM 250 Duke, Yamaha FZ25 से थोड़ी बेहतर साबित हुई है। यह बाइक FZ25 से महंगी जरूर है लेकिन इसमें फीचर्स भी ज्यादा हैं। जहां KTM 250 Duke की बड़ी खूबी इसका ABS ब्रेकिंग सिस्टम है वहीं FZ25 भी कम कीमत काफी फीचर्स के साथ आती है।
देखें वीडियो (Source: Youtube/Express Drive)