इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में आए दिन कोई न कोई अपनी या स्टार्टअप अपना नया स्कूटर या बाइक लॉन्च कर रहे हैं जिसके चलते इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज तेजी से बड़ी हो रही है।
जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट में हाल ही में एंट्री लेने वाले Kinetic Green Zoom इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे हाल ही में कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
अगर आप इस स्कूटर के बारे में जानना चाहते हैं या एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बस 2 मिनट लगाकर जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन सहित कंप्लीट डिटेल।
Kinetic Green Zoom Price
काइनेटिक ग्रीन जूम को कंपनी ने 75,100 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। इसके टॉप वेरिएंट में ये कीमत 85,500 रुपये हो जाती है।
Kinetic Green Zoom Variants
कंपनी ने इस इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है उसमें पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड और दूसरा वेरिएंट बिग बी है।
Kinetic Green Zoom Battery and motor
काइनेटिक ग्रीन जूम में 60V, 28Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस बैटरी के साथ 250W पावर वाली BLDC मोटर को जोड़ा गया है।
बैटरी की चार्जिंग को लेकर काइनेकिट दावा करती है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस बैटरी के साथ कंपनी ने फास्ट चार्जिंग वाक विकल्प भी दिया है।
Kinetic Green Zoom Range And Top Speed
काइनेटिक ग्रीन जूम की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Kinetic Green Zoom Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग प्वाइंट, बूट लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, डिटैचेबल बैटरी, पास स्विच, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Kinetic Green Zoom Braking System
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 5 टाइम एडजस्टेबल स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।