Kia Seltos SUV: भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में एक और नए खिलाड़ी का आगमन हो रहा है, इस बार दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors देश की सड़​​क पर अपने वाहन के तौर पर नई एसयूवी Kia SP कॉन्सेप्ट को पेश करने वाली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस एसयूवी को ‘Kia Seltos’ नाम दिया है और हाल ही में इसे एक विज्ञापके लिए शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

बता दें​ कि, आगामी 20 जून को किया मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी Kia Seltos को आधिकारिक रूप से पेश करेगी। ये एक ग्लोबल डेब्यू होगा, इसके बाद कंपनी इस एसयूवी को अपने घरेलु बाजार दक्षिण कोरिया में लांच करेगी फिर इसे भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। यानी की इस एसयूवी को दुनिया में सबसे पहली बार भारत में ही प्रदर्शित किया जाएगा।

किया मोटर्स भारतीय बाजार को लेकर काफी संजीदा है, कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा था, कि अगले तीन सालों तक कंपनी हर 6 महीने पर एक वाहन को भारत में लांच करेगी। इससे ये साफ है कि आने वाले दिनों में कंपनी की तरफ से 5 और गाड़ियों को लांच किया जाएगा। बहरहाल, इस समय सबसे ज्यादा फोकस Kia Seltos पर है, क्योंकि भारतीय बाजार में ये एसयूवी Hyundai Creta, Mahindra XUV500 और Tata Harrier जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी।

कंपनी ने इसमें टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें बेहतरीन शार्प हैंडलैंप को भी शामिल किया गया है। कंपनी इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उतारेगी। इसके पेट्रोल इंजन में कंपनी 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज इंजन का प्रयोग कर सकती है। वहीं इसके डीजल यूनिट में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन शामिल कर सकती है।

Kia Seltos में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी का एक स्केच भी जारी किया था। जिसके आधार पर कहा जा सकता है​ कि ये एसयूवी अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस होगी। वैसे भी भारतीय बाजार में Hyundai Venue और आने वाली MG Hector जैसी एसयूवी ने फीचर्स और तकनीक की जंग को नई धार दे दी है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 10 से 15 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है।