अगर आप नई मिड साइज एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन बजट सीमित होने के चलते अच्छी कार चुनने में परेशानी हो रही है। तो यहां जान सकते हैं आपके बजट में फिट बैठने वाली दो मिड साइज एसयूवी जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती हैं।
इसमें हमने चुना है मारुति एस क्रॉस और किआ सोनेट कार को। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं इन दोनों की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज से जुड़ी हर जरूरी बात ताकि आप इन दोनों में से अपने लिए चुन सकें बेहतर विकल्प।
Maruti S Cross: मारुति एस क्रॉस कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसको इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।
कार में 1.5 लीटर वाला 1462 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड वाले मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
एस क्रॉस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर जोड़ा गया है। इसके साथ ही रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स शामिल है।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 18.55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 12.39 लाख रुपये हो जाती है।
Kia Sonet: किया सोनेट कंपनी की एक कम कीमत वाली स्टाइलिश मिड साइज एसयूवी है जिसको इसके फीचर्स और डिजाइन के लिए काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसको छह वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके साथ तीन इंजन का विकल्प मिलता है। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
इसके पेट्रोल इंजन की बात की जाए ये 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 998 सीसी का इंजन है। यह इंजन 83 पीएच की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले, सनरूफ, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर और बॉस का साउंड सिस्टम जैसे और कई फीचर्स दिए गए हैं।
किआ सोनेट की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल इंजन पर 18.4 किलोमीटर और डीजल इंजन पर 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 13.35 लाख रुपये हो जाती है।