Upcoming Car Launches in August: इस साल की शुरूआत ही देश के ऑटो सेक्टर के लिए खासी निराशाजनक रही, शुरूआत में वाहन निर्माता कंपनियों ने बाजार में अपने मॉडलों को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट कर बाजार में उतारना शुरू किया और उसी दौरान मार्च महीने से देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू हो गया। बीता महीना बहुत ही मुश्किलों भरा रहा, लेकिन जुलाई महीने से कारोबार फिर से पटरी पर आता नजर आ रहा है। इसी के साथ अगस्त महीने में कई कंपनियां नए मॉडलों को पेश करने की तैयारी में हैं, तो आइये जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में –

Kia Sonet: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता Kia Motors भारतीय बाजार में अपने तीसरे वाहन के तौर पर Kia Sonet कॉम्पैक्ट एसयूवी कल यानी 5 अगस्त को पेश करने जा रही है। इस एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर यहीं भारत से ही होगा, इसका प्रोडक्शन कंपनी आंध्र प्रदेश स्थित अपने प्लांट से करेगी और यहीं से इसे अन्य देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में यह कंपनी की पहली गाड़ी होगी, उम्मीद है कि कंपनी इसे 7 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लांच कर सकती है। बाजार में आने के बाद यह एसयूवी सीधे तौर पर Maruti Brezza औ Hyundai Venue को टक्कर देगी।

Tata HBX: देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की आने वाली माइक्रो एसयूवी को भी इसी अगस्त महीने में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था, उम्मीद है कि अब इसके प्रोडक्शन वर्जन को देश के सामने पेश किया जाएगा। यह कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे कम कीमत की एसयूवी हो सकती है। बाजार में लांच होने के बाद यह एसयूवी सीधे तौर पर Mahindra KUV 100 को टक्कर देगी।

Hyundai Elite i20: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई भी अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल Elite i20 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को इसी अगस्त महीने में लांच कर सकती है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में यह प्रीमियम हैचबैक कार मौजूद है लेकिन इसे भारत में भी जल्द ही लांच किया जाएगा। हाल के दिनों में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। नए अपग्रेडेड मॉडल और तकनीक के साथ ही इस कार में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा, इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है।

Renault Duster Turbo: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनो भी बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी डस्टर के नए टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को लांच कर सकती है। इसमें कंपनी 1.3 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी, जो कि 154bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इसे अप्रैल महीने में ही लांच किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी लांचिंग में देरी हुई है। अब खबर है कि इसे अगस्त महीने में लांच किया जा सकता है।