Kia Sonet Teaser Video: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors तेजी से भारतीय बाजार में अपने पांव जमाने में लगी है। बीते साल कंपनी ने बाजार में अपनी पहली एसयूवी Kia Seltos को लांच किया था। अब कंपनी बाजार में कम कीमत वाली काम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet को पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस एसयूवी का पहला ऑफिशियल टीजर VIDEO भी जारी किया है।
महज 25 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में इस एसयूवी के फ्रंट के और पिछले हिस्से को दिखाया गया है। जो कि काफी हद तक कॉन्सेप्ट वर्जन से मेल खाता है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को आगामी 7 अगस्त को यहां के बाजार में पहली बार पेश करेगी, यानी की भारत में ही इस SUV का वर्ल्ड डेब्यू होगा। कंपनी ने इस एसयूवी को पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था, उस वक्त इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया था।
मिलेगा यह इंजन: इस एसयूवी को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से पेश किया जाएगा। फिलहाल कंपनी इसे केवल प्रदर्शित मात्र ही करेगी, इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए फेस्टिव सीजन में लांच किया जा सकता है। Kia Sonet को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। इस एसयूवी में कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल कर सकती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा।
नई एसयूवी में कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए जाएंगे जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। अपने अत्याधुनिक फीचर्स के मामले में कंपनी Kia Seltos के साथ पहले ही ग्राहकों की उत्सुकता बढ़ा चुकी है। इस एसयूवी में कंपनी ने टाइगर नोज ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, रूफ रेल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसका प्रोडक्शन वर्जन सब 4 मीटर का होगा, जो कि बाजार में मौजूद Maruti Brezza को टक्कर देगा।
इसमें कंपनी ने एलॉय व्हील, बॉडी कलर डोर हैंडल, यूनिक डिजाइन के टेल लाइट्स और ब्लैक गार्निश पेंट स्कीम का प्रयोग किया है। इसके पिछले हिस्से में कंपनी ने LED टेल लाइट का प्रयोग किया है जो कि सेंटर में लगे “KIA” लोगो से होते हुए पूरे पिछले पैनल को कवर करता है। कंपनी ने इसके फ्रंट के तर्ज पर ही इसके पिछले हिस्से को भी काफी स्पोर्टी लुक दिया है। इसमें कंपनी Bose के ऑडियो सिस्टम सहित 10.25 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है।