कार सेक्टर में हाल के वर्षों में कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग में काफी तेजी देखने को मिली है जिसकी वजह है इस सेगमेंट में मिड रेंज में आकर्षक डिजाइन और फीचर्स वाली कारों का लॉन्च होना।

कॉम्पैक्ट एसयूवी की मौजूदा रेंज में हम किया सोनेट के बारे में बात कर रहे हैं जो अपने डिजाइन, फीचर्स कीमत के लिए पसंद की जाती है। किआ सोनेट के बेस मॉडल 1.2 एचटीई वेरिएंट की शुरुआती  कीमत 7,15,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 8,03,914 रुपये हो जाती है।

अगर आप इस किया सोने एसयूवी को पसंद करते हैं लेकिन कम बजट के चलते अभी तक खरीद नहीं सके हैं तो यहां जान लें इस कार को आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।  

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 7,23,914 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 80,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी। जिसके बाद हर महीने 15,310 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

किया सोनेट पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष यानी 60 महीने की अवधि तय की गई है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले डाउन पेमेंट लोन अमाउंट और ईएमआई की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस एसयूवी के इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Kia Sonet 1.2 HTE Engine and Transmission: किआ सोनेट के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 81.86 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Kia Sonet 1.2 HTE mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये किआ सोनेट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Sonet 1.2 HTE Features: किया सोनेट में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट सट्प बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।