देश में चल रहे फेस्टिव सीजन में अगर आप अपने लिए एक कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक सही विकल्प नहीं चुन सके हैं।
तो यहां जान लीजिए देश की उन कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जो अपने डिजाइन और फीचर्स के चलते काफी पसंद की जाती हैं। यहां तुलना के लिए हमारे पास है किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक। जिसमें आप जान सकेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
Kia Seltos: किआ सेल्टोस अपनी कंपनी के साथ साथ सितंबर महीने में देश की भी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। कंपनी ने इसे दो मेन वेरिएंट और कई सब वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
इस एसयूवी में 1499 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके तीन वेरिएंट कंपनी ने दिए हैं। इसके पहले वेरिएंट की बात करें तो ये एक 1.5 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है।
यह इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ हैड अप डिस्प्ले, बॉस का साउंड सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और रियर ऐसी वेंट जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।
एसयूवी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 20.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 18.10 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
Skoda Kushaq: स्कोडा कुशाक को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसे तीन वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 1498 सीसी का इंजन दिया है जिसमें दो वेरिएंट का विकल्प है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इसके पहले इंजन की बात करें तो ये एक 1.0 लीटर क्षमता वाला टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 150 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है।
एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 17.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 17.59 लाख रुपये हो जाती है।