Kia Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली गाड़ी के तौर पर एसयूवी Kia Seltos को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 9.69 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये तय की गई है।

वहीं पिछले महीने MG Motors ने भारतीय बाजार में देश की पहली इंटरनेट एसयूवी को पेश किया था। जिसकी कीमत 12.18 लाख रुपये से लेकर 16.88 लाख रुपये तक तक की गई है। इन दोनों एसयूवी के बाजार में आने के बाद इनके बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। ये दोनों एसयूवी कई अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध हैं। आज हम आपको बतायेंगे कि इन दोनों एसयूवी में कौन सा वैरिएंट आपके बजट में सबसे बेहतर विकल्प है।

Seltos vs Hector के एंट्री लेवल वैरिएंट्स: अगर बेस वैरिएंट की बात करें तो Hector की कीमत Seltos के मुकाबले तकरीबन 2 लाख रुपये महंगी है। इन दोनों एसयूवी के बेस वैरिएंट में कंपनी ने कुछ फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा है। जिसमें 4 स्पीकर, 2 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, इसके अलावा Seltos में कंपनी ने प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी दिया गया है। रियर एसी वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड आडियो कंट्रोल, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, भी दिया गया है। वहीं Hector के पिछले पहिए में कंपनी ने डिस्क ब्रेक भी दिया है। लेकिन सेल्टोस में कंपनी ने सभी पहियों में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया है।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Seltos vs Hector के मिड लेवल वैरिएंट्स: Hector के ​मिड रेंज की कीमत 12.98 लाख रुपये से लेकर 14.18 लाख रुपये तक है। इसमें कंपनी 10.04 इंच का पोट्रेट ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दे रही है। जिसमें एंड्राएड आटो और एप्पल कार प्ले को कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ साथ आपको LED हेडलाइट, रियर पार्किंग सेंसर, एलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे बढ़े हुए फीचर्स भी मिलते हैं।

वहीं Seltos के मिड लेवल वैरिएंट HTK की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 11.19 लाख रुपये तक है। इसमें कंपनी 8.0 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें भी एप्पल कार प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, 6 स्पीकर, Arkamys साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल ओआरवीएम दिया गया है।

Seltos vs Hector के टॉप वैरिएंट्स: Kia ने Seltos के टॉप वैरिएंट जीटी लाइन में स्पोर्टी वर्जन को भी शामिल किया है। जो कि केवल 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसके GTK वैरिएंट की शुरु​आत 13.49 लाख रुपये से होती है जो कि Hector के स्मार्ट हाइब्रिड वर्जन से सस्ता है। इसकी कीमत 14.68 लाख रुपये है।

इसमें कंपनी ने टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, 17 इंच का एलॉय व्हील, स्पोर्ट एलॉय पैडल, रिवर्स कैमरा, आटो क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लैक लैदर सीट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा सेल्टोस में GTX वैरिएंट भी है जिसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये है। इसें 6 एयरबैग, 8.0 इंच का हेड अप डिस्प्ले, 10.25 का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम और यूवो एयर प्यूरीफायर दिया गया है।

Seltos के टॉप रेंज में GTX+ MT भी शामिल है जिसकी कीमत 15.99 लाख रुपये है। इसमें उपरोक्त फीचर्स के अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8 स्पीकर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट ​मॉनिटर भी दिया गया है। इसकी तुलना में हेक्टर में केवल दो वैरिएंट है, जिसमें स्मार्ट जिसकी कीमत 15.28 लाख रुपये और शार्प वैरिएंट जिसकी कीमत 16.78 लाख रुपये है।

Hector का शॉर्प हाइब्रिड की कीमत Seltos GTX+ MT की तुलना में 11,000 रुपये कम है। इन दोनों की कीमत क्रमश: 15.88 लाख रुपये और 16.88 लाख रुपये है। वहीं हेक्टर शॉर्प का डीजल वैरिएंट Kia Seltos HTX+ डीजल वैरिएंट से 89,000 रुपये महंगा है।

निष्कर्ष: ये दोनों ही एसयूवी अपनी अपनी कंपनी की भारतीय बाजार में पहली गाड़ी हैं। दोनों को ग्राहकों की तरफ से बेहतर प्रतिक्रिया भी मिल रही है। फिलहाल Hector केवल बीएस4 इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है जो कि आने वाले समय में अपडेट होगी जिससे इसकी कीमत और भी बढ़ेगी। वहीं Seltos को कंपनी ने पहले से ही बीएस6 इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इसलिए इसकी कीमत में कोई भी अंतर देखने को नहीं मिलेगा।