Upcoming Cars in August: देश का ऑटोमोबाइल बाजार भले ही लगातार बुरे दौर से गुजर रहा हो लेकिन वाहन निर्माताओं के हौसले में कोई कमी नहीं आई है। ये अगस्त महीना ऑटो सेक्टर के कुछ दिग्गजों के लिए खुशगवार हो सकता है, क्योंकि इस महीने एक साथ तीन नई गाड़ियां देश के बाजार में लांच होने वाली हैं। जिसमें Maruti XL6 से लेकर Kia Seltos और Hyundai की मशहूर Grand i10 Nios शामिल हैं। तो आइये जानते हैं कब लांच होंगी ये कारें और क्या होगी इनकी कीमत —
1- Hyundai Grand i10 Nios: इस अगस्त महीने में लांच की शुरुआत सबसे पहले हुंडई की इस नई हैचबैक कार से होगी। बीते 7 अगस्त को कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु की है, इसके लिए 11,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है। इसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का BS6 मानक वाला पेट्रोल और डीजल इंजन प्रयोग कर रही है।
इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसका पेट्रोल लाइन-अप बेस Era वेरिएंट के साथ शुरू होगा, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसे कंपनी आगामी 20 अगस्त को लांच करेगी और इसकी कीमत कंपनी 5.5 लाख रुपये से लेकर 8.0 लाख रुपये तक तय कर सकती है।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
2- Maruti Suzuki XL6: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी नई 6 सीटर कार XL6 को लांच करेगी। नई Maruti XL6 कंपनी की ही मशहूर एमपीवी Ertiga का नया लग्जरी वर्जन होगी। जिसमें कंपनी ने नए प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
इसके अलावा इस क्रॉसओवर में कंपनी स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम (SHVS) भी दिया गया है। कंपनी इस कार को आगामी 21 अगस्त को बिक्री के लिए लांच करेगी। इसकी कीमत 7.75 लाख रुपये से लेकर 10.75 लाख रुपये तक तय की जा सकती है।
3- Kia Seltos: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर एसयूवी Kia Seltos को आगामी 22 अगस्त को लांच करने जा रही है। इस एसयूवी को कंपनी तीन अलग अलग इंजन विकल्प के साथ बाजार में पेश करेगी। जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन होगा।
इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी में कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल कर रही है, जिससे आपकी एसयूवी हर वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रहेगी। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 17.5 लाख रुपये के बीच तय की जा सकती है।