Kia Seltos : किआ मोटर्स ने भारत में अपनी शुरुआत सेल्टॉस की लांचिंग से बीते वर्ष की थी। सेल्टॉस आकर्षक कीमत और कई इंजन-ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भारतीय बाजार में ग्राहकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब भी रही। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2020 के अंत तक सेल्टोस की 74,000 से अधिक यूनिट सेल हो चुकी हैं। यहां दिलचस्प बात यह है कि एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक किआ मोटर्स ने खुलासा किया है कि भारत में बेचे जाने वाली सेल्टॉस की लगभग 50% यूनिट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) की हैं।
किआ मोटर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ” आने वाले समय में ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की मांग में अधिक वृद्धि होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि, “हमारी नई कार किआ कार्निवल प्रीमियम एमपीवी भी केवल एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है, शायद इसी के चलते इसकी बिक्री संख्या में अच्छी वृद्धि हो रही है। और यह आंकड़ा भारत में ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
सेल्टॉस भारत में 3 इंजन विकल्प के साथ ब्रिकी के लिए उपलब्ध है, इस कार में 1.5 लीटर का ऑयल बर्नर इंजन मिलता है,जो 113 बीएचपी की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर पर कंपनी 21 kmpl का माइलेज क्लेम करती है, इसके साथ ही Seltos में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 113 BHP की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 138 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें, भारतीय बाजार में सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 9.89 लाख रुपये रखी गई है।
किआ ने हाल ही में समाप्त हुए मोटर शो में अपनी MPV कार्निवल को 24.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कार्निवल की एक दिन में बेंगलुरु डिलरशिप से 10 गाड़ियों को डिलीवरी की गई है। जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि कार्निवल सेल में सेल्टॉस के रिकोर्ड तोड़ सकती है। बता दें, Carnival भारत में तीन ट्रिम Premium, Prestige और Limousine में उपलब्ध है। जिसमें सिंगल इंजन विकल्प 2.2 लीटर की क्षमता वाले VGT डीजल इंजन दिया गया है। जो कि BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये इंजन 200 PS की पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।