Kia Motors ने हाल ही में भारतीय बाज़ार मे अपनी पहले वाहन के तौर पर kia seltos को लांच किया है। महज एक SUV के दम पर ये कंपनी एसयूवी सेग्मेंट में लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। ताजा आंकड़ों के सामने आने के बाद अक्टूबर महीने में बिक्री के मामले में Kia Motors देश की पांचवी सबसे बड़ी कार कंपनी बनकर उभरी है। कंपनी को यह सफलता अपनी पहली कार के लॉन्च के महज 3 माह के अंदर ही मिल गयी है।

Kia Seltos अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, बाजार में आने वाली सुस्ती के बावजूद इस SUV ने भारी सेल्स दर्ज की है। अक्टूबर 2019 के आकड़ों के अनुसार कंपनी ने इस एसयूवी के 12,850 यूनिट्स की बिक्री की है। इसके चलते अब कंपनी का बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में शेयर 4.52% तक हो गया है, वहीं मारुति सुजुकी 49% शेयर के साथ पहले पायदान पर है।

अगस्त महीने मे कंपनी ने Kia Seltos के कुल 6,236 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं सितम्बर महीने में 7,754 यूनिट्स और अक्टूबर में बिक्री का यह आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 12,850 यूनिट्स तक पहुंच गया है। अगर सितम्बर और अक्टूबर के आकड़ों पर गौर करें तो कंपनी की बिक्री में 65.72% की बढ़त देखने को मिली है, अक्टूबर मे दिवाली के चलते कंपनी की बिक्री में शानदार इजाफा हुआ है।

Kia Seltos को कंपनी ने तीन अलग अलग इंजन के साथ पेश किया है। जिसमें 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरली एस्पायर्ड इंजन भी शामिल है। ये इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो कि 140hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये सभी इंजन बीएस 6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं।

मौजूदा समय में इस एसयूवी की कीमत कीमत 9.69 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये तक है। इस एसयूवी ने बिक्री के मामले में सेग्मेंट की लीडर रह चुकी Hyundai Creta को भी पछाड़ दिया है। इस उत्पादन कंपनी के अनंतपुर, आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में किया जा रहा है। लगातार बढ़ते मांग को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी के प्रोडक्शन को बढ़ाने का फैसला किया है।