Kia Seltos Price List: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी अगले महीने भारतीय बाजार में अपना पहला कदम Kia Seltos एसयूवी के साथ रखने जा रही है। इस एसयूवी को अगले महीने 22 अगस्त को लांच किया जाएगा। लेकिन लांच से पहले ही इस एसयूवी की कीमतों का खुलासा हो गया है। कुछ मीडियो रिपोर्टस के अनुसार Kia Seltos की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.99 लाख रुपये तक होंगी।
बता दें कि, कंपनी ने इस एसयूवी को दक्षिण कोरिया में पहले ही लांच कर दिया है। Kia Seltos को कंपनी तीन अलग अलग इंजन विकल्प के साथ भारतीय बाजार में लांच करेगी। इसके पेट्रोल वर्जन में दो वैरिएंट और डीजल वर्जन में एक वैरिएंट शामिल है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
इसके अलावा दूसरे पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन का प्रयोग किया है। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।
लीक हुई कीमतों के अनुसार इसके 1.5 लीटर वाले बेस पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। वहीं 1.4 लीटर बेस पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये हो सकती है। डीजल वैरिएंट की कीमत की शुरुआत 11.39 लाख रुपये हो सकती है। इसके अलावा ऑटोमेटिक IVT वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये और डुअल क्लच 1.4 लीटर पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये हो सकती है। यहां पर नई Kia Seltos के सभी वैरिएंट की अनुमानित कीमत दी गई है।
बता दें कि, ये अनुमानिक कीमतें हैं, इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। यदि कंपनी Kia Seltos को इस कीमत में लांच करती है तो ये एसयूवी भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Hyundai Creta को टक्कर देगी। क्रेटा की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 14.18 लाख रुपये तक है। वहीं क्रेटा के ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 13.77 लाख रुपये है।
Kia Seltos माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर है। Seltos का 1.5 लीटर पेट्रोल वैरिएंट 16.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। वहीं इसका CVT ऑटोमेटिक वैरिएंट 16.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा। इसका डीजल वैरिएंट 20.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगा।