Kia Seltos’s Mileage and Features: देश में सबसे ज्यादा डिमांड स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स की है और इस समय दक्षिण कोरिया की कंपनी Kia Motors की आने वाली एसयूवी Kia Seltos की चर्चा जोरों पर है। कंपनी इस एसयूवी को आगामी 22 अगस्त को लांच करेगी। फिलहाल, लांच से पहले ही इस एसयूवी के फीचर्स, साइज और माइलेज का खुलासा हुआ है। कई मामलों में ये एसयूवी Hyundai Creta से बेहतर दिख रही है। तो आइये जानते हैं इस एसयूवी के बारे में —
ऑटोकार इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, Kia Seltos कई अलग अलग इंजन और गियरबॉक्स विकल्प के साथ बाजार में लांच होगी। इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल वैरिएंट होगा। Seltos का 1.5 लीटर पेट्रोल वैरिएंट 16.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। वहीं इसका CVT ऑटोमेटिक वैरिएंट 16.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा।
यदि डीजल इंजन की बात करें तो Seltos का डीजल वैरिएंट 20.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। वहीं डीजल का टॉर्क कन्वर्टर वैरिएंट 17.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। Hyundai Creta का पेट्रोल वर्जन 15.29 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है। इसके अलावा इसका डीजल वैरिएंट का मैनुअल और ऑटोमेटिक वर्जन क्रमश: 19.67 किलोमीटर और 17.01 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देते हैं। माइलेज के मामले में Seltos अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी क्रेटा से बेहतर है।
Kia Seltos की लंबाई 4,315mm, चौड़ाई 1,800mm और उंचाई 1,620mm है। ये Hyundai Creta के मुकाबले आकार में ज्यादा बड़ी है, इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमश: 45mm और 20mm ज्यादा है। आकार में ज्यादा बड़ा होने के कारण इसके भीतर आपको बेहतर केबिन स्पेस मिलता है। इसके अलावा फीचर्स के मामले में भी Seltos ज्यादा बेहतर है।
Seltos में कंपनी कई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ साथ इसमें 10.25 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं क्रेटा में केवल 7.0 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा Seltos में आपको एम्बीएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, ड्राइविंग मोड्स, रिक्लाइनर सीट और बोस के 8 बेहतरीन स्पीकर भी मिल रहे हैं।