Kia Seltos Variants and Price: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos को प्रदर्शित किया था। अब कंपनी आगामी 22 अगस्त को Kia Seltos को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करने जा रही है। भारतीय बाजार से पहले इस एसयूवी को दक्षिण कोरिया में लांच कर दिया गया है।
लांच होने के बाद Kia Seltos सीधे तौर पर भारतीय बाजार में Hyundai Creta को टक्कर देगी। इस एसयूवी को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ लांच करेगी जिसमें पेट्रोल में दो वैरिएंट और डीजल में एक वैरिएंट होगा। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा इसके डीजल वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है।
Kia की तरफ से भारतीय बाजार में ये पहली गाड़ी होगी। बहुत जल्द इसकी आधिकारिक बुकिंग को भी शुरु किया जाएगा। शुरुआती दौर में कंपनी 160 शहरों में 265 ट्च प्वाइंट्स के साथ अपने सफर की शुरुआत कर रही है। Kia Seltos में कंपनी ने सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा है। इसकी बॉडी के निर्माण में कंपनी ने हाइ-स्ट्रेन्थ स्टील का इस्तेमाल किया है, जो कि इसकी मजबूती और सुरक्षा दोनों को बेहतर बनाता है। इसके अलावा इसमें 6-एयरबैग्स, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, HC और व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
जैसा कि हमने पूर्व में आपको बताया कि इस एसयूवी को दक्षिण कोरिया में लांच कर दिया गया है। उस हिसाब से इसकी कीमतों के बारे में अंदाजा लगाया गया है। हमें उम्मीद है कि कंपनी इसे 10.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है। इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12.20 लाख रुपये तक हो सकती है। वहीं ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 16 लाख रुपये तक हो सकती है।