Kia Seltos Price & Features Detail: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors कल भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर अपना पहला कदम रखेगी। कंपनी कल देश की सड़क पर अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को लांच करेगी। इस कार के बाजार में आने से पहले ही इसके डिटेल्स लीक हो चुके हैं, जिसमें इस एसयूवी से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं। तो आइये जानते हैं नई Kia Seltos में क्या होगा खास —
ये एसयूवी कुल 5 वैरिएंट के साथ डुअल टोन कलर में भी उपलब्ध होगी। सिंगल कलर सभी वैरिएंट में मिलेंगे लेकिन इसका डुअल टोन कलर केवल HTX, GTK और GTX वैरिएंट में ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा अलग अलग वैरिएंट के अनुसार इसमें कंपनी ने 17 इंच और 16 इंच का हाइपर मैटेलिक एलॉय व्हील शामिल किया है।
Kia Seltos कुल 8 ट्रिम में उपलब्ध होगी। इसके GT लाइन वैरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा अन्य वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का सामान्य पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है।
[bc_video video_id=”6043892387001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस एसयूवी में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, डुअल एयरबैग, 16 इंच स्टील रिम, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर, स्किड प्लेट्स, मैनुअल एयर कंडीशन, पावर विंडो, फ्रंट आर्म रेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसके बेस वैरिएंट में कंपनी ड्राइवर सीट हाइट एड्जेस्टमेंट, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, 3.8 इंच का 2DIN आडियो सिस्टम, 4 स्पीकर, सन ग्लॉस होल्डर और शॉर्क फिन एंटीना जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
इसके अलावा Kia Seltos के टॉप वैरिएंट में कंपनी हेड अप डिस्प्ले, यूवो कनेक्टेड इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 17 इंच का एलॉय व्हील, इलेक्ट्रीकली एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, BOSE का सराउंड साउंड सिस्टम, हाई स्पीड स्मार्ट फोन चार्जर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
हालांकि इस एसयूवी के लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसे 10.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी Hyunda Creta और MG Hector जैसे एसयूवी को टक्कर देगी।