दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos एसयूवी को लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस SUV की शुरुआती कीमत महज 9.69 लाख रुपये तय की थी। जानकारी के अनुसार कंपनी ने महज 35 दिनों में ही अब तक इस SUV के 40,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है।

इतने कम समय में भारतीय बाजार में इतना ज्यादा बुकिंग दर्ज करने वाली ये पहली SUV है। इसके पहले Hyundai ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue के 50,000 यूनिट्स की बुकिंग रजिस्टर की थी, जिसमें दो महीने का समय लगा था। लगातार हो रही बुकिंग के चलते कंपनी पर प्रोडक्शन बढ़ाने का दबाव भी बढ़ रही है। मौजूदा समय में इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड तकरीबन 2 महीने का चल रहा है।

Kia Motors का प्लांट आंध्र प्रदेश में है और इसकी प्रोडक्शन क्षमता अधिकतम 3 लाख कार प्रतिवर्ष यानी की 25 हजार कारें प्रतिमाह की है। लेकिन कंपनी अपने कम्पलीट प्रोडक्शन क्षमता का प्रयोग नहीं कर रही है। कंपनी ने अकेले अगस्त महीने में Kia Seltos के 6,200 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था। वहीं इस महीने कंपनी प्रोडक्श क्षमता को बढ़ाकर 10,000 यूनिट करने की योजना बना रही है।

Kia Seltos को कंपनी ने तीन अलग अलग इंजन के साथ पेश किया है। जिसमें 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरली एस्पायर्ड इंजन भी शामिल है। ये इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो कि 140hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये सभी इंजन बीएस 6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं।

माइलेज के मामले में भी ये SUV काफी बेहतर है। कंपनी का दावा है कि नई Kia Seltos का पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 16.5 किलोमीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट 16.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं डीजल का मैनुअल वैरिएंट 21 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट 18.0 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।