Kia Seltos 2019 Unveil Today: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors आज भारतीय जमीन से अपनी बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos का ग्लोबल डेब्यू कर रही है। ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली पहली कार है। इसे कंपनी ने Hyundai Creta के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसके बाद इस कार को दक्षिण कोरिया में लांच किया जाएगा।
Kia Motors ने आंध्र प्रदेश में अपने प्लांट की शुरुआत की है, जहां पर इस एसयूवी का निर्माण किया जा रहा है। इस एसयूवी के साथ ही कंपनी भारतीय बाजार में अगले तीन सालों के बीच 5 और नए गाड़ियों को पेश करेगी। कंपनी हर 6 महीने में एक नए प्रोडक्ट को बाजार में लाने की तैयारी के साथ चल रही है।
Kia Seltos को कंपनी ने आधुनिक डिजाइन फिलॉस्पी पर तैयार किया है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल का प्रयोग किया है। इसके अलावा 17 इंच का डॉयमंड कट एलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है। इसमें LED हेडलैंप और टेल लाइट्स का प्रयोग किया है।
इस एसयूवी को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतार रही है। जो कि नए मानकों के अनुसार बीएस 6 तकनीक से लैस हैं। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है वहीं डीजल वैरिएंट में भी कंपनी ने 1.5 लीटर की ही क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये एसयूवी मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें कंपनी ने 10.25 इंच के ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम को शामिल किया है। इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रीली एड्जेस्टेबल ऑउट साइड रियर व्यू मिरर को इस एसयूवी में शामिल किया गया है।
सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी Kia Seltos काफी बेहतर है। इसमें डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। फिलहाल कंपनी इसे प्रदर्शित मात्र कर रही है इसे बिक्री के लिए बाद में लांच किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 10.5 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक हो सकती है।