Kia Motors Sales : दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने बीते साल 2019 में अपनी नई एसयूवी Seltos को लॉन्च किया था। मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस ने भारत में किआ के पैर जमाने में काफी मदद की है। यही कारण है कि भारत में अपने सिंगल प्रोडक्ट को सेल करने वाली कंपनी Kia आज बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही है।
फिलहाल आपको बता दें, कंपनी ने अपनी जनवरी सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिनमें किआ मोटर्स ने जनवरी 2020 के महीने में अब तक सबसे ज्यादा यूनिट 15,450 सेल की हैं। हालांकि इसमें कुछ यूनिट Carnival की भी शामिल हैं। ये आंकड़ा पिछले माह की तुलना में करीब 232.6 प्रतिशत ज्यादा है। किआ माटर्स ने भारत में सेल्स में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां Renault, Tata, Honda, Toyota, Ford को पीछे छोड़ दिया है।
Seltos की लांचिंग के समय इंट्रोडक्टरी प्राइस 9.69 लाख रुपये रखी गई थी। जिन्हें 1 जनवरी 2020 से 35,000 हजार रुपये तक बढ़ा दिया गया है। यानी अब सेल्टॉस के बेस पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 9.89 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके टॉप स्पेक की कीमत 17.34 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। सेल्टॉस वर्तमान में 18 वेरिएंट और दो कैटेगरी Tech-line and GT-line में उपलब्ध है, जिसमें टेक-लाइन में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल मिलता है। वहीं स्पोर्टियर जीटी-लाइन में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।
Seltos में मिलने वाला 1.5लीटर पेट्रोल इंजन 115 PS की पावर और 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके मिलने वाला 4 सिलेंडर युक्ल डीजल इंज 115 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सेल्टॉस में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है जो 140 PS की पावर और 242 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके अलावा कंपनी ने सेल्टॉस में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बॉस का साउंड सिस्टम, हैड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।