दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखा था। कंपनी ने देश में अपनी पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को लांच किया था, उसके बाद कंपनी ने बाजार में लग्जरी एमपीवी Carnival को पेश किया था। आज कंपनी ने बीते अगस्त महीने में बेचे गए वाहनों की रिपोर्ट पेश की है।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बीते अगस्त महीने में कुल 10,845 वाहनों की बिक्री की है, जिसमें से अकेले 10,655 यूनिट्स की बिक्री Kia Seltos की गई है। पिछले जुलाई महीने के मुकाबले कंपनी ने इस अगस्त महीने में 2,000 ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। Kia Seltos ने कंपनी की बिक्री में अहम भूमिका निभाई है, अपने प्राइस सेग्मेंट में यह एसयूवी खासी मशहूर हो रही है।

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते अगस्त महीने में कंपनी देश की टॉप 5 सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों की सूची में शामिल हो चुकी है। बीते जुलाई महीने में कंपनी ने कुल 8,502 वाहनों की बिक्री की थी। पिछले साल के अगस्त महीने में जब कंपनी ने देश में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की थी, उस वक्त देश में कुल 6,236 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। लगातार इस एसयूवी की डिमांड बढ़ रही है।

इसके अलावा किया मोटर्स देश की पहली ऐसी कंपनी बनी है जो कि महज 11 महीनों के भीतर 1 लाख गाड़ियों की बिक्री की चुकी है। हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet को पेश किया है, जिसे जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी को इस महीने के अंत तक बाजार में पेश कर सकती है। Kia Seltos कंपनी की तरफ से दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ी है।