दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार किआ ईवी6 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इस कार करो लॉन्च के बाद अच्छी सफलता मिलती दिखाई दे रही है।

किआ ने इस कार को ई जीएमपी पर तैयार किया गया है जो हुंडई मोटर्स ग्रुप का एक एम्बेडेड प्लेटफॉर्म है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की सफलता को लेकर बताया कि इस को घरेलू बाजार में 30 हजार प्री ऑर्डर मिल चुके हैं।

इसके अलावा इस कार को यूरोप और अमेरिका में 8,800 प्री-ऑर्डर मिले हैं। किया मोटर्स ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को घरेलू बाजार में 13 हजार और विदेशी बाजारों में 17 हजार यूनिट बेचने का शुरुआती लक्ष्य तय किया है।

किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार की कोरिया में शुरुआती कीमत 40,800 डॉलर है लेकिन टॉप मॉडल में ये कीमत 49,500 डॉलर हो जाती है। लेकिन सरकार की तरफ से इस इलेक्ट्रिक कार पर भारी सब्सिडी दी जा रही है जिसके बाद इस कार की कीमत काफी कम हो जाती है।

किया मोटर्स ने इस ईवी6 इलेक्ट्रिक सेडान कार में जो दो बैटरी पैक दिए हैं इसमें पहली बैटरी एक स्टैंडर्ड बैटरी पैक है जो 58 किलोवाट हावर है और दूसरी बैटरी 77.4 किलोवाट हावर वन बैटरी है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कम कीमत में देते हैं 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज, देखें पूरी लिस्ट)

इस कार की पहली 58 किलोवाट की बैटरी 370 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इसका दूसरा बैटरी पैक 475 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। इस कार की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5.2 सेकेंड हैं 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

इस कार की बैटरी को फास्ट चार्जर के जरिए महज 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। जिसके बाद ये कार 350 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। कंपनी के मुताबिक ये बैटरी एक हाई परफॉर्मेंस बैटरी है जिस पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है।

भारत में ये कार कब लॉन्च होगी और इसकी कीमत क्या होगी इसको लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन भारत में लॉन्च होने पर इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई कोना और एमजी जेडएस ईवी के साथ होना तय माना जा रहा है।