कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी किया कॉर्पोरेशन ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 को लॉन्च कर दिया है जिसको खासा पसंद किया जा रहा है। कार की बिक्री को अभी शुरू नहीं किया गया है लेकिन इस कार 7 हजार से ज्यादा एडवांस ऑर्डर कंपनी ले चुकी है।

जिस तरह कई प्रमुख कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में काम कर रही हैं उसको देखते हुए कंपनी इस कार का प्रोडक्शन अक्टूबर तक शुरू करने की सोच रही है जिसके दो महीने के भीतर ही इस कार की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

कंपनी ने इस कार के डिजाइन और बॉडी को ही खास नहीं बनाया बल्कि इस कार को मजबूती, पावर और लेटेस्ट फीचर्स से लैस भी किया है। Kia EV6 में 77.4 KWH की यूजेबल बैटरी है जिसके साथ 800 वोल्ट का चार्जिंग सिस्टम दिया गया है।

Kia EV6 की बैटरी गुणवत्ता को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी मात्र 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। इसके साथ ही कंपनी का ये भी दावा है कि ये कार महज 4 मिनट की चार्जिंग में ये कार 100 किलोमीटर चल सकती है। जिसमें आपको मिलेगी 260 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।

इस कार को लेकर कंपनी का सबसे बड़ा दावा है की ये कार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 510 किलोमीटर की लंबी रेंज देगी। जिसमें ये कार मात्र 3.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Kia EV6 के डायमेंशन को कंपनी ने एक एसयूवी के खाके को ध्यान में रखकर तैयार किया है जिसमें इसकी लंबाई 4,680 एमएम और चौड़ाई 1,880 एमएम रखी गई है। उंचाई की बात करें तो इसको 1550 एमएम की ऊंचाई दी गई है।

Kia ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को एक मिड लेवल एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया है। जिसको अभी सिर्फ यूरोप और अमेरिका के लिए लॉन्च किया गया है। भारत में ये कब लॉन्च होगी और क्या होगी इसकी कीमत इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

लेकिन भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद एक्सपर्ट का मानना है कि ये कार बीएमडब्ल्यू की नई लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देगी।