भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट में पैठ बनाने की कोशिश करती दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Kia Corporation ने हाल में अपनी एक प्रीमियम सेडान कार Kia K8 को लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक ये सेडान कार अपने सेगमेंट की सभी कार को पीछे छोड़ते हुए बिक्री का एक नया कीर्तिमान स्थापित करने वाली है क्योंकि लॉन्च होने के कुछ समय के अंदर ही इसकी 30 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए इसको स्पोर्टी लुक देते हुए प्रीमियम फीचर्स से लोड किया गया है। साथ ही कंपनी ने इस सेडान कार में नए ब्रांड का लोगो भी लगाया है।
आइए अब जान लेते हैं Kia K8 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, इंजन पवार और कीमत सहित सभी पहलुओं के बारे में।
Kia K8: किया 8के सेडान कार को स्पोर्टी लुक देते समय कंपनी ने सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा है जिसके लिए कार को काफी प्रीमियर सिक्युरिटी फीचर्स से लोड किया गया है। इन फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें हाइवे पर ड्राइविंग करने के लिए हाइवे असिस्टेंस अलावा इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल सिस्मट दिया गया है जो नेविगेशन पर चलता है। इसके अलावा और भी कई प्रीमियर फीचर्स इस कार दो दिए गए हैं। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कंपनी ने इस सेडान को पिछली Kia K7 से अलग बनाने के लिए कार को न सिर्फ स्पोर्टी लुक दिया है बल्कि कार की बॉडी और ग्राफिक्स में भी काफी बदलाव किए हैं। जैसे फ्रंट के लुक को और शानदार बनाने के लिए कंपनी ने इंटिग्रेटेड फ्रेमलेस ग्रिल को फ्रंट बंपर के अंदर की तरफ दिया है जो कार को एक नया लुक दे रही है। कार में इन्फोटेनमेंट और एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखते हुए 12-12 इंच की दो टचसक्रीन भी दी गई हैं
Kia K8: बात करें इस सेडान कार के इंजन की तो कंपनी ने इस कार को इंजन के तीन विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला इंजन, 2.5-लीटर का है तो दूसरा 3.5-लीटर का है जो तो तीसरा 3.5-लीटर का है। फिलहाल ये कार भारत में लॉन्च नहीं हुई है लेकिन कंपनी सूत्रों के मुताबिक अगली तिमाही में इसको भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

