Kia Carnival : किआ मोटर्स भारत में सेल्टॉस की सफलता के बाद अपने दूसरे प्रोडक्ट Carnival को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। Carnival को 5 फरवरी को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। बता दें,ग्लोबल मार्केट में कार्निवल 7 सीटर, 8 सीटर और 11 सीटर वैरिएंट में उपलब्ध है। वहीं भारत में लॉन्च होने वाले वैरिएंट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Toyota Innova Crysta से होगा जिसका हाल ही कंपनी ने बीएस6 वर्जन 15.36 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं कार्निवल की कीमत अंदाजन 25 से 32 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
किआ कार्निवल में कुछ ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे, जो इनोवा क्रिस्टा में देखने को नहीं मिलते हैं इन फीचर्स में डुअल-पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ और पीछे वाली सीटों के वीआईपी लाउंज फंक्शन और एंटरटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल है। कार्निवल में वन-टच पावर्ड रियर डोर और पावर्ड रियर टेलगेट भी दिए जाएंगे, जो सभी रिमोट से कंट्रोल किए जाएंगे। कार्निवल में किआ की UVO तकनीक का भी प्रयोग किया जा सकता है। जो वाहन मालिक को स्मार्टफोन एप्लिकेशन से वाहन को ट्रैक करने में मदद कर सकती है।
कार्निवल के एक्सटीरियर में एलईडी डीआरएलएस के साथ स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हेडलैंप और टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल दी जाएगी। बता दें, कार्निवल इनोवा की तुलना में एक बड़ा वाहन होगा जिसमें कई फीचर्स सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। कार्निवल में 2.2-लीटर की क्षमता वाला 4-सिलेंडर आर-लाइन डीजल इंजन दिया जाएगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके इंजन को 197hp की पावर और 440Nm टार्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है।