दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स भारत में अपनी दो गाड़ियों कार्निवल और सेल्टॉस के चलते आज भारत में चौथी सबसे बड़ी वाहन विक्रेता कंपनी है। किआ कार्निवल को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया है, जिसे लाग खूब पसंद भी कर रहे हैं। बता देें, किआ कार्निवल की नई जेनरेशन को कंपनी भारत के लिए तैयार कर रही है। जिसमें महज 4-सीटर कॉन्फ़िगरेशन मिलने की संभावना है। इसका मतलब यह है कि नई कार्निवल में ड्राइवर के पीछे एक पंक्ति होगी जिसमें दो कप्तान सीटें शामिल होंगी। इस तरह की पंक्ति फिलहाल मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास पर देखी जाती है।
इस 4-सीटर कार्निवल की अभी कोई भी आधिकारिक इमेज सामने नहीं आई है। हालांकि इसे खरीदने वालों को एक प्रीमियम लक्जरी सेडान या एसयूवी के बराबर पैसा खर्च करना होगा। ऑल-न्यू कार्निवल में कंपनी कुछ भारी बाहरी स्टाइलिंग अपडेट भी कर सकती हैं, हालांकि वैन जैसा इसका डिजाइन ऐसा ही रहेगा। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में एक नया पैनल होगा जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट स्क्रीन (जैसा कि हमने कुछ मर्सिडीज मॉडल पर देखा है, उसी तरह का लेआउट) में दिया जाएगा। इसके सााथ ही नया कार्निवाल फ़ीचर-लोडेड रहेगा और टॉप-स्पेक वर्जन में पैडलेशिफ्टर्स भी मिलने की संभावना है।
वर्तमान में किआ कार्निवल को कंपनी ने तीन वैरिएंट Premium, Prestige और Limousine में लॉन्च किया है। यह कार मार्केट में सिंगल इंजन विकल्प 2.2 लीटर की क्षमता वाले VGT डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो कि BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये इंजन 200 PS की पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड स्पोर्टमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।
वहीं भारत में किआ कार्निवल की नेक्स्ट जेनरेशन को अगले 2022 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, वर्तमान संस्करण की भारत में फरवरी और मार्च 2020 में 3,187 यूनिट सेल की गई हैं। यह कार फिलहाल 7, 8 और 9-सीट लेआउट के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 24.95 रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम भारत रखी गई है। बता दें, Kia Carnival की फरवरी में 1,620 यूनिट, Toyota Fortuner की 1,510 यूनिट और Ford Endeavour की 555 यूनिट सेल की गई हैं।