Kia Motors भारतीय बाजार में Seltos की सफलता के बाद अपने दूसरे प्रोडक्ट को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। किआ की तरफ से दूसरे वाहन के तौर पर मल्टी परपज व्हीकल (MPV) Carnival को बाजार में पेश किया जाएगा। जिसे कंपनी अगले साल 2020 ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। हाल ही में Carnival को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें इसका लुक European-spec मॉडल जैसा लग रहा है।

Carnival में 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर युक्त डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो 197 बीएचपी की पावर और 440 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस मोटर के साथ कंपनी 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रख सकती है। किआ कार्निवल तीन-पंक्तियों वाली एक प्रीमियम एमपीवी होगी। जो भारत में Toyota Innova Crysta को टक्कर देगी। यह एमपीवी टोयोटा इनोवा के मुकाबले 380.5mm लंबी और 154mm चौड़ी है। इसके अलवा इसमें इनोवा क्रिस्टा की तुलना में 311 मिमी लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा।

लुक्स के लिहाज से कार्निवल में सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर लाइट्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग दी जाएंगी। कार्निवल के इंटीरियर को कंपनी ने बेहद ही शानदार और लग्जरी बनाया है। इसमें 10.1 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें Kia का UVO कनेक्टिविटी फीचर्स दिया गया है।

किआ मोटर्स ने हाल ही में कार्निवल का नया विज्ञापन जारी किया है, जिसमें अभिनेता जिम सरभ को भी साइन किया है। नए विज्ञापन में इसके केबिन की भी झलक देखने को मिलत है। रिपोर्ट के मुताबिक Carnival एमपीवी ग्लोबल मार्केट में 7, 8 और 11 सीटों के विकल्प के साथ उपलब्ध है। अभी इस बात पर संशय बना हुआ है कि भारतीय बाजार में कौन सा मॉडल पेश किया जाएगा। हालांकि अभी इसके कीमत के बारे में सटीक जानकारी दे पाना जल्दबाजी होगी, लेकिन उम्मीद है कि ये एमपीवी 25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच की जा सकती है।