Kia Carnival : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स भारत में अपने दूसरे प्रोडक्ट Carnival को कल लॉन्च करने जा रही है। किआ की भारत में दूसरी कार Carnival एक MPV होगी। जिसे लांचिंग से पहले ही हजारो बुकिंग मिल चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक किआ कार्निवल के लिए पहले दिन कंपनी ने करीब 1,410 बुकिंग हासिल करने की घोषणा भी की है। जो भारत में बढ़ती MPV सेगमेंट की डिमांड को दिखाता है।
कंपनी की इस MPV की कीमत के बारे में लांच से पहले कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 23 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। Kia Carnival को भारत में 7,8 और 9 सीटर विकल्प के साथ कुल तीन ट्रिम Premium, Prestige and Limousine में लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक कार्निवल के टॉप स्पेक Limousine को सबसे ज्यादा बुकिंग मिली है, जिसे यह बात साफ हो जाती है कि भारतीय ग्राहक प्रीमियम फीचर्स के लिए कार की हाई प्राइस से भी नहीं कतराते हैं। Kia Carnival को 2.2-लीटर का 4 सिलेंडर युक्त BS6 डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। जो 200hp की पावर और 440Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। कार में मिलने वाले डीजल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। वहीं कंपनी का दावा है कि कार्निवल करीब 13.9 kmpl का माइलेज देगी।
फीचर्स की बात करें तो कार्निवल के Limousine वैरिएंट में वीआईपी सीटें स्टैंडर्ड दी जाएंगी। वहीं लैटर रैपड स्टीयरिंग व्हील के साथ गियर नॉब और वुड गार्निश के साथ 18 इंच के एलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके अलावा कार्निवल में 3 जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर, हरमन कार्डन 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वेंटिलेशन के साथ 10-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कार्निवल के लिमोसिन वैरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ यूवीओ कनेक्टेड कार तकनीक का प्रयोग करेगी। जो सेल्टोस की तरह ही पहले तीन वर्षों के लिए मुफ्त में होगी।