ऑटो सेक्टर के कार सेगमेंट में मौजूद एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों की संख्या में एक और नई कार जुड़ने वाली है जिसका नाम है किया कैसेंस।

जिसे दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने हाल ही में भारत में पेश किया है और अब कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग को लेकर घोषणा कर दी है।

कंपनी इस प्रीमियम एसयूवी के लिए प्री बुकिंग 14 जनवरी 2022 से शुरू कर रही है जिसकी घोषणा कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की है।

अगर आप भी इस प्रीमियम एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस कार को बुक कर सकते हैं।

किआ मोटर्स इससे पहले भारत में अपनी तीन कार लॉन्च कर चुका है जिसमें किआ सेल्टोस, किआ सोनेट और किआ कार्निवाल मौजूद हैं भारत में इन तीनों कारों को मिली सफलता के बाद ही कंपनी ने अपनी चौथी कार एसयूवी के तौर पर भारत में उतारने का फैसला किया है।

किया कैरेंस के डिजाइन और एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इस एमपीवी को एक एसयूवी का लुक और डिजाइन दिया है जो इसके बहुत आकर्षक बनाता है।

किआ कैरेंस के फ्रंट को कंपनी ने नए ग्रिल और नए डिजाइन की हेडलाइट्स के साथ बनाया है जो इस एसयूवी को एक एग्रेसिव लुक देता है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

किआ कैरेंस के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस थ्री रो एसयूवी है जिसमें कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इसके साथ ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक वन टच फोल्डिंग सेकेंड रो सीट, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और सिंगल पैन सनरूफ फीचर्स भी दिए गए हैं।

कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस प्रीमियम एसयूवी के इंजन को लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 1498 सीसी का 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दे सकती है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।