कार निर्माता कंपनी किआ बहुत जल्द अपनी नई एमपीवी लॉन्च करने जा रही है जिसे Kia Carens नाम दिया गया है कंपनी इस एमपीवी को 16 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करेगी जिसके बाद भारत में इसे 2022 की पहली तिमाही के बीच भारत में लॉन्च किया जाएगा।

भारत में इस एमपीवी की राह आसान नहीं होगी क्यों लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई और बड़ी सफलता पा चुकी Mahindra XUV700 और Hyundai Alcazar से होना तय माना जा रहा है।

Kia Carens एमपीवी के ज्यादा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं लेकिन इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ इसके डिजाइन का पूरा खुलासा 16 दिसंबर 2022 के दिन ही हो सकेगा।

Kia Carens के फीचर्स की बात करें तो इस एमपीवी में कंपनी ने दिया है 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला हो सकता है।

इसके साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें, 4 एयरबैग, जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इन फीचर्स के अलावा इस एमपीवी की सबसे बड़ी यूएसपी साबित हो सकती है इसका सीटिंग अरेंजमेंट जिसके चलते ये देश की पहली ऐसी कार बन गई है जिसमें तीन पंक्ति में बैठने वाले सभी छह यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिए जा रहे हैं।

किआ कैरेंस MPV के इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें पेट्रोल और डीजल विकल्प के साथ 1.5 लीटर का इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ मिल सकता है 6 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

किआ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ताए-जिन पार्क ने किआ कैरेंस को पेश किए जाने से पहले कहा कि, हम भारतीय ऑटो मार्केट में अपना चौथा उत्पाद पेश करने को लेकर असल में काफी उत्साहित हैं।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

उन्होंने कहा कि, किआ कैरेंस एक प्रीमियम और आरामदायक आरवी है जिसमें तीन पंक्ति में सीटिंग की सुविधा मिलेगी जो भारत के शहरों के लाइफस्टाइल और सड़कों की स्थिति के साथ पूरी तरह फिट बैठती है।

इस एमपीवी की सफलता को लेकर ताए-जिन पार्क ने कहा कि किआ कैरेंस भारतीय कार मार्केट में गेम चेंजर साबित होगी और ये कुछ सेगमेंट को पूरी तरह हिलाने के लिए एकदम तैयार है।

कंपनी ने इस एमपीवी की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 16 दिसंबर को पेश करने के बाद भारत में इस कार को 15 से 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा जा सकता है।