Keeway India ने भारत के घरेलू बाजार में अपनी दो नई बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसमें पहली बाइक Keeway K 300 N नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक है तो दूसरी K300 R स्पोर्ट्स बाइक है। कंपनी ने लॉन्च करने के साथ ही इस बाइक की बुकिंग प्रोसेस को शुरू कर दिया है और महीने के अंत तक इस बाइक की डिलीवरी प्रोसेस को भी शुरू कर दिया जाएगा।
Keeway K300 N and Keeway K300 R Price
कीवे इंडिया ने Keeway K 300 N की शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है तो Keeway K300R की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
Keeway K300 N and Keeway K300 R Colors
कंपनी ने दोनों बाइकों को पांच कलर विकल्पों के साथ पेश किया है। जिसमें कीवे के 300 एन के लिए दो कलर मैट रेड और मैट ब्लैक उपलब्ध हैं तो कीवे के300 आर के लिए तीन कलर ग्लॉसी रेड, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी ब्लैक शामिल हैं।
Keeway K300 N and Keeway K300 Engine and Transmission
कंपनी ने अलग अलग सेगमेंट होने के बाद भी दोनों बाइकों में एक ही इंजन लगाया है। यह इंजन 292.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित फोर स्ट्रोक इंजन है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जिसके साथ स्लीपर क्लच को जोड़ा गया है। यह इंजन 27.1 बीएचपी की पावर और 25 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Keeway K300 N and Keeway K300 Braking System
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने दोनों बाइकों के फ्रंट और रियर दोनों व्हील मे डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो दोनों बाइकों के फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर साइड में सिंगल मोनो शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को लगाया गया है।
भारत की मार्केट में लॉन्च होने के बाद Keeway K 300 N और Keeway K 300R का मुकाबला सुजुकी जिक्सर, होंडा एक्स ब्लेड, यामाहा एफजेड 25, यामाहा आर15 वी 4, जैसी पॉपुलर बाइकों के साथ होना तय है।