हंगरी की टू व्हीलर निर्माता कंपनी कीवे भारत के घरेलू बाजार में अपनी पहली क्रूजर बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस क्रूजर बाइक को Keeway K-Light 250V नाम दिया है। कीवे कंपनी का ये तीसरा प्रॉडक्ट है इससे पहले कंपनी अपने दो स्कूटर लॉन्च कर चुकी है।

कंपनी ने इस बाइक को 2.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। मार्केट में उतरने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला, रॉयल एनफील्ड, जावा और येजदी की बाइकों के साथ होना तय है।

कीवे ने इस बाइक की बुकिंग को ओपन कर दिया है जिसमें ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या कीवे की नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग के लिए 10 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

अगर आप बी इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे तो यहां जान लीजिए इस बाइक के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 249 सीसी का इंजन दिया है जो वी ट्विन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है।

कंपनी ने इस बाइक में चेन सेट के बजाय बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया है जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी बाइक में दिया गया है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में राउंड शेप हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर, रेट्रो डिजाइन वाला फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील, शॉर्ट टेन सेक्शन, और रियर टायर हगर जैसे फीचर्स के साथ लैस किया गया है।

कंपनी ने इस बाइक को को तीन आकर्षक कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर मैट ब्लू, दूसरा कलर मैट डार्क ग्रे और तीसरा कलर मैट ब्लैक दिया गया है।

कंपनी ने इस बाइक की कीमत अलग अलग वेरिएंट के आधार पर तय किया है जिसमें इसके मैट ब्लू वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,89,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। दूसरे वेरिएंट मैट डार्क ग्रे की शुरुआती कीमत 2,99,000 रुपये (एक्स शोरूम) और तीसरे वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3,09,000 रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।