कावासाकी इसी महीने यानी जनवरी 2017 में ही अपनी नई बाइक Z900 लॉन्च करने जा रहा है। नए साल में नई बाइक से कंपनी को काफी बढ़िया मुनाफा कमाने की उम्मीद है। इस बाइक की कीमत लगभग 11 लाख रुपये होगी। जानते हैं इस बाइक से जुड़ी सभी जरूरी बातें।
इंजिन- कावासाकी Z900 में 948 cc का इनलाइन-फोर युनिट इंजिन होगा जो इसकी Z1000 में भी है। इसका नया इंजिन इसे 126 की हॉर्सपावर देता है जो इसके पिछले मॉडल Z800 के मुकाबले 12 ज्यादा है। इसके साथ ही इसमें 41mm का सस्पेंशन भी होगा जो खराब रास्तों पर भी अच्छी राइड का अनुभव देंगे। बाइक में 300mm के ड्यूल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। साथ ही सेफ्टी के लिहाज से इसमें ABS ब्रेकिंग तकनीक का फीचर भी दिया गया है। वहीं एग्जॉस्ट सिस्टम में 35mm का एग्जॉस्ट पाइप होगा।
अन्य फीचर्स- Z900 में इंजिन के नीचे 2 इंटरनल चेम्बर्स भी दिए गए हैं जो इसके इंजिन की आवाज को दबाने का काम करता है। इसके अलावा बाइक का वजन 443 lbs. का होगा। साथ ही गियर शिफ्ट पैड को लाइट बनाया गया है ताकि गियर जेंच करने में राइडर को आसानी रहे। वहीं कंपनी ने बाइक को पिछले मॉडल्स के मुकाबले हलका बनाने की कोशिश की है जिसके लिए एलूमीनियम को इस्तेमाल में लाया गया है। कावासाकी Z900 का मुकाबला सुजूकी की नई बाइक GSX-S750, और यामाहा समेत स्ट्रीट ट्रिपल जैसी बाइक्स से होगा।