इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बढ़ते बाजार को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च कर रही हैं। जिसमें नया नाम जुड़ गया है प्रीमियम बाइक बनाने वाली जापानी कंपनी कावासाकी का जो अब इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है।
कावासाकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को 7 जून 2022 के दिन लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च से पहले इसका एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें इस इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन और एक्सटीरियर की झलक मिलती है।
कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च से पहले साल 2021 में घोषणा करते हुए बताया था कि वर्ष 2035 तक कंपनी की सभी मौजूदा और अपकमिंग बाइक को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड अवतार में पेश कर दिया जाएगा।
कंपनी 7 जून को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करेगी लेकिन कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक मौजूदा बाइकों के मॉडल को अपडेट करके बनाई गई है या नई बाइक लॉन्च की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कावासाकी जिस इलेक्ट्रिक बाइक को 7 जून को लॉन्च करेगी उसका नाम कावासाकी इलेक्ट्रोड (Kawasaki Elektrode) हो सकता है। कंपनी इस बाइक को ग्लोबली लॉन्च करेगी जिसमें सबसे पहले इस बाइक को यूएस में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद इस बाइक को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कावासाकी की ये इलेक्ट्रिक बाइक कावासाकी निंजा के डिजाइन और फ्रेम वाली हो सकती है जिसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि कावासाकी भारत में अपने कई टू व्हीलर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक के अलावा स्पोर्ट्स बाइक और स्कूटर शामिल हैं।
कंपनी द्वारा जारी टीजर में इस बाइक की लुक तो दिखाई नहीं दे रही लेकिन हेलमेट के ग्लास में इस बाइक की हल्की झलक दिखाई दे रही है। इस टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कावासाकी की ये पहली इलेक्ट्रिक बाइक एक एंट्री लेवल मोटोक्रॉस डर्ट बाइक हो सकती है।