NEC Flying Car: जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी NEC Corp. ने सोमवार को अपनी उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) की झलक दिखाई। यह कार परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक हवा में एक ही जगह पर रही। यह कार ड्रोन की तरह एक बड़ी मशीन जैसी है और इसमें चार पंखे (प्रोपेलर) लगे हैं।

इसका परीक्षण सोमवार को NEC Corp की इकाई में किया गया है। इस दौरान यह 3 मीटर (10 फुट) की ऊंचाई तक गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षण एक जाल नुमा आकृति (पिंजड़े) में किया गया। इसी तरह की परियोजनाएं दुनिया भर में सामने आ रही हैं। अमेरिका में ऊबर भी एयर टैक्सी पर काम कर रही है।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात: NEC प्रोजेक्ट के लीडर कौजी ओकाडा ने कहा कि “जापान घनी आबादी वाला देश है, जिसके चलते यहां की सड़कों पर ट्रैफिक जाम होना एक सामान्य सी बात है। ऐसी स्थिति में ये फ्लाइंग कार सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाने में पूरी मदद करेगा।

उन्होनें कहा कि “हम खुद को एयर मोबिलिटी के लिए तैयार कर रहे हैं, फ्लाइंग कारों के लिए लोकेशन डेटा और बिल्डिंग कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है।” जापानी सरकार का लक्ष्य है कि आगामी 2030 तक हवा में उड़ने वाली कार को सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

NEC और कार्टिवेटर के इंजीनियरों ने इस मॉडल को तैयार करने में तकरीबन 1 साल का समय लगाया है। यह लगभग 3.9 मीटर लंबा, 3.7 मीटर चौड़ा और 1.3 मीटर उंचा है, और इसका वजन लगभग 150 किलोग्राम है। इस कार का परीक्षण 10×20 मीटर के पिंजड़े में किया गया है। इसका परीक्षण पिंजड़े में इसलिए किया गया है ताकि इस दौरान किसी तरह की दुर्घटना होने पर जान माल का नुकसान न हो।