Hyundai Venue Modified: हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue को लांच किया है। कंपनी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 6.5 लाख रुपये तय की है। अपने खास लुक और आकर्षक​ कीमत के चलते महज कुछ दिनों में ही इसकी 20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। अभी इसकी डिलीवरी होनी शुरु ही हुई है कि पहली बार इसका मॉडिफाइड वजर्न सामने आया है।

बता दें कि, मारुति सुजुकी की तरह हुंडई अपने वाहनों के लिए डीलर लेवल किसी तरह का एक्सटीरियर कस्टमाइजेशन नहीं देता है। इसलिए कुछ मॉडिफिकेशन एक्सपर्ट ने नई Hyundai Venue को अपने हिसाब से मॉडिफाई किया है। इस मॉडिफिकेशन का एक वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

इस वीडियो में बताया गया है कि इस एसयूवी के तकनीक या फिर बॉडी के आकार इत्यादि में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। बस इसके कुछ हिस्सों पर रैप वर्क किया गया है, जिसके इसके लुक को पूरी तरह से बदल दिया है। इसके रूफ पर ग्लॉस ब्लैक रैपिंग की गई है, जो कि इसे डुअल टोन लुक प्रदान करता है।

इसके अलावा फ्रंट में बम्पर पर ब्लैक कलर की एक साइड स्ट्रीप लगाई गई है जिसमें कॉर्नर पर रेड कलर की स्ट्रीप लगाई है। वहीं फ्रंट ग्रिल को स्पोर्टी लुक देने के लिए क्रोम के कुछ हिस्सों को रेड कलर से कवर किया गया है। जो कि एक हाइलाइटर की तरह विजुअल अपील दे रहे हैं।

Hyundai Venue के साइड में डोर के निचले हिस्से पर ब्लैक स्ट्रीप का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा कार के व्हील के उपर ब्लैक क्लैडिंग के तरह स्ट्री को राउंड शेप में कवर किया गया है। सबसे ज्यादा आकर्षक इसका एलॉय व्हील लग रहा है। इसके एलॉय व्हील के एक फिन पर रेड कवर किया गया है। जो कि इसके साइड प्रोफाइल को कम्पलीट स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।