पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए नौकरीपेशा लोग अब माइलेज वाली बाइक्स को ज्यादा पसंद करते हैं। लोगों की इस जरूरत को देखते हुए बाइक निर्माता कंपनियां ऐसी बाइक्स बना रही हैं जो कीमत में भी कम हो और माइलेज में भी दमदार।
जिसमें आज हम आपको बताने वाले हैं देश की उन टॉप 3 बाइक्स के बारे में जो आती हैं कम कीमत में लेकिन देती हैं दमदार माइलेज। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कौन सी हैं दमदार माइलेज वाली बाइक्स।
1. Bajaj Platina: बजाज प्लेटिना कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। जिसको नौकरीपेशा लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है। इस बाइक में 102 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8 बीएचपी पावर और 8 एनएम टार्क जनरेट कर सकता है जिसमें 4 स्पीड ट्रांसमिशन है।
माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि बजाज प्लेटिना एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 90 से 100 किलोमीटर का माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो ये बाइक 53,920 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।
(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
2. Bajaj CT 100: बजाज की ये बाइक प्लेटिना के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। जो वजन में हल्की और टिकाऊ होने के चलते काफी पसंद की जा रही है। इस बाइक में 4 स्ट्रोक वाला 102 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.5 पीएस पावर और 8.34 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है।
बजाज सीटी 100 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 90 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक को 55,494 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
3. Hero HF 100: हीरो एचएफ डीलक्स का अपग्रेडेड मॉडल है हीरो की ये हीरो एचएफ 100 जिसको इसकी लुक्स के चलते खासा पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया है जो 8.36 पीएस पावर और 8.36 एनएम टार्क जनरेट करता है।
इसकी माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर का माइलेज देती है। हीरो की इस बाइक को 51,700 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।