भारत में कार एक ऐसा वाहन है जिसको हर व्यक्ति लेना चाहता है लेकिन अपने बजट के हिसाब से। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं भारत के उस मध्यवर्ग की जो कम से कम बजट में एक अच्छी कार खरीदना चाहता है।
इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की उन टॉप 3 ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कारों के बारे में जो आपको सिर्फ 5 लाख के बजट में मिल जाएंगी। ये कारें आपको देंगी कम बजट में लग्जरी फीलिंग और बेहतर माइलेज।
तो आइए देर न करते हुए जानते हैं उन टॉप 4 कारों के बारे में जो देगी आपको ऑटोमैटिक का लग्जरी फीचर्स और माइलेज वो भी आपके बजट के अंदर।
1. Datsun Redi-Go: डैटसन की ये कार कंपनी की बेहद कॉम्पैक्ट कार है जिसमें कंपनी ने 3 सिलेंडर वाला 799 सीसी का इंजन दिया है। ये इंजन 54 एचपी की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है इसके अलावा ये तमाम प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको देती है 20 किलोमीटर तक की माइलेज। इस कार को 3.97 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
2. Maruti Suzuki Celerio: मारुति की हैचबैक कारों में से एक सेलेरियो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। कंपनी ने इसमें 3 सिलेंडर वाला 998 सीसी का इंजन दिया है जो 58.33 बीएचपी की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में तमाम प्रीमियम फीचर्स हैं जिसके साथ मिलती है 22 से 31 किलोमीटर तक की माइलेज। इस कार को 4.66 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
3. Renault Kwid RXL: रेनॉल्ट की ये कार कंपनी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार है जो अपने फीचर्स और एसयूवी टाइप बॉडी के चलते काफी पसंद की जा रही है।
कंपनी ने इस कार में तीन सिलेंडर वाला 999 सीसी का इंजन दिया है। ये इंजन 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में कई प्रीमियम फीचर्स भी हैं।
इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 22 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। इस कार को 3.18 लाख की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।