अगर आप अपनी मौजूदा कार को बेच कर नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपकी कार को सेल करने के लिए अच्छा ऑफर नहीं मिल रहा है तो यहां हम बता रहे हैं उन टिप्स को जिन्हे फॉलो कर आप अपनी कार को अच्छी कीमत पर बेचकर नई कार खरीद सकेंगे।

Second Hand Car Selling Tips 1: अगर आप अपनी कार की अच्छी कीमत चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी कार को अच्छी कंडीशन में रखना होगा।

अगर कार की बॉडी पर या बंपर वगैरह पर डेंट है तो सबसे पहले अपनी कार का डेंट पेंट करवाएं क्योंकि ग्राहक कार में घुसने से पहले बाहर की बॉडी लाइन को ही चेक करते हैं।

अगर आपकी कार बाहर से अच्छी कंडीशन में होती तो ग्राहक उस कार में अपनी रुचि दिखा सकते हैं जिससे आपकी कार की वैल्यू बढ़ जाती है।

Second Hand Car Selling Tips 2: कार को सेल करने से पहले कार के इंजन और दूसरे मैकेनिक वर्क को कर लें ताकि ग्राहकों को कार दिखाते समय इंजन या दूसरे पार्ट्स में किसी तरह की शिकायत न आए।

कार के इंजन की कंडीशन अच्छी होगी तभी ग्राहक उनकी टेस्ट ड्राइव लेंगे और उसके बाद ही आपकी कार को खरीदेंगे इसलिए अपनी कार के इंजन को हमेशा अपडेट रखें।

Second Hand Car Selling Tips 3: कार को सेल करने से पहले आप इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपने कार के सभी पेपर अपडेट किए हुए हैं।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

कार बेचते समय अगर कार के पेपर में कमी होती है तो अक्सर ग्राहक कार को खरीदने से पीछे हट जाते हैं इसलिए कार का इंश्योरेंस, पॉल्यूशन जैसे जरूरी पेपर्स को अपडेट रखें।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

अगर आपकी कार पर कोई लोन या केस चल रहा है तो बैंक या पुलिस स्टेशन जाकर उस मामले की एनओसी जरूर लेकर रखें ताकि कार बेचने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Second Hand Car Selling Tips 4: अगर आप अपनी कार का अच्छा दाम चाहते हैं तो इसके लिए आप लोकल डीलर के अलावा ऑनलाइन साइट्स पर भी अपनी कार को रजिस्टर कर सकते हैं जहां आपको आपकी कार की बढ़िया कीमत मिल सकती है वो भी घर बैठे।

यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करने के बाद आप अपनी कार को बेचते हैं तो यकीनन आपकी कार की अच्छी कीमत आपको मिल जाएगी।