कई लोग लग्जरी गाड़ियों का शौक रखते हैं लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से इसे पूरा नहीं कर पाते हैं। वहीं, कई लोगों के पास ठीकठाक बजट होता है लेकिन समझ नहीं होने की वजह से अपने शौक को अधूरा छोड़ देते हैं। उदाहरण के लिए इन दिनों नई Mahindra Thar को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है, लेकिन कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा होने की वजह से लोगों में इसे खरीदने में संकोच हो रहा है।
अगर आपकी सैलरी महीने की 40 हजार रुपये है तो महिंद्रा थार को खरीदने की हिम्मत दिखा सकते हैं। महिंद्रा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक न्यू महिंद्रा थार को 20 हजार रुपये के मासिक ईएमआई पर भी घर ले जा सकते हैं। कहने का मतलब ये है कि 20 हजार रुपये किस्त में जाने के बावजूद सैलरी का आधा हिस्सा यानी 20 हजार रुपये बचा रहेगा। इस रकम के जरिए आप महीने का खर्च आराम से निकाल सकते हैं।
कितनी है कीमत: महिंद्रा की वेबसाइट के मुताबिक THAR AX OPTIONAL की एक्स शोरूम कीमत 12 लाख 30 हजार रुपये के करीब है। हालांकि, ये कीमत महाराष्ट्र के पुणे में है। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में इस गाड़ी को खरीदने जाते हैं तो थोड़ी महंगी पड़ेगी। इसके लिए ईएमआई की रकम 19 हजार 100 रुपये से शुरू होती है।
बता दें कि Thar दो इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Global NCAP के मुताबिक Mahindra Thar देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार है। इसे एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी गई है। वर्तमान में एसयूवी पर लगभग 9 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। मतलब अगर आपको न्यू थार चाहिए तो बुकिंग अभी करा सकते हैं लेकिन डिलीवरी के लिए इंतजार करना होगा। बुकिंग अमाउंट 5 हजार रुपये रखी गई है।