Upcoming Car of Hyundai: भारत में जहां एक तरफ लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, वहीं आज भी एक बड़ा वर्ग एंट्री लेवल की गाड़ियां पसंद कर रहा है। इस सेगमेंट में मारुति अपनी एंट्री लेवल हैचबैक S-Presso को पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। वहीं अब अन्य वाहन निर्माता कंपनियां Hyundai और Tata भी इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियां लॉन्च करने को तैयार हैं।

हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट को बयान देते हुए Hyundai Motor India के डायरेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग हेड ने खुलासा किया कि कंपनी एंट्री-लेवल सेगमेंट में एसयूवी-स्टाइल के साथ एक नए मॉडल पर विचार कर रही है। बता दें, वर्तमान में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई के पास Santro, Grandi10, Grand i10 Nios जैसे तीन एंट्री-लेवल कारें हैं। जिनकी भारतीय बाजार में काफी अच्छी डिमांड है।

इस नई कार के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें 1.0 लीटर की क्षमता वाला 3-सिलेंडर युक्त इंजन दिया जा सकता है। जिसके अभी पावर और टॉर्क के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बता दें, इस इंजन के अलावा कंपनी इसमें Santro में मिलने वाले 1.1 लीटर 4-सिलेंडर युक्त इंजन का उपयोग भी कर सकती है, जो 67bhp की अधिकतम शक्ति और 100Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है।

कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में यह नई कार Santro हैचबैक और Venue सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के बीच स्लॉट करेगी। वहीं भारत में इसे 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें तो हुंडई जिस सेगमेंट में हुंडई इस कार को  लॉन्च करने जा रही है, उसके हिसाब से इसकी कीमत 4 लाख से 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। बता दें, इसके अलावा हुंडई Tucson फेसलिफ्ट और नई पीढ़ी के i20 प्रीमियम हैचबैक को भी अगले कुछ महीनों में रोलआउट करेगी। वहीं कंपनी Creta के 7-सीटर वर्जन पर भी काम कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है।