Hyundai Motor India Ltd अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू का नया वेरिएंट हुंडई वेन्यू एन लाइन ( Hyundai Venue N Line) को लॉन्च करने वाली है जिसके लिए 6 सितंबर 2022 का दिन तय किया गया है।

लेकिन कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्च से पहले इसकी प्री बुकिंग की शुरुआत कर दी है। हुंडई वेन्यू एन लाइन को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी ने क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या पैन इंडिया में हुंडई सिग्नेचर आउटलेट पर जाकर ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं। इस एसयूवी की बुकिंग के लिए कंपनी ने 21 हजार रुपये टोकन अमाउंट तय किया है।

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसके बंपर, फेंडर, साइड सिल और रूफ रेल्स पर एथलेटिक रेड हाइलाइट्स का काम देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसके इंटीरियर में एथलेटिक रेड इंसर्ट के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर और फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर को जोड़ा गया है।

हुंडई वेन्यू एन लाइन को कंपनी ने मौजूदा एसयूवी से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम बनाते हुए इसमें 4 डिस्क ब्रेक, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी टेलगेट स्पॉयलर, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, साइड फेंडर (बाएं और दाएं), टेलगेट पर एन लाइन लोगो, डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे स्पेसिफिकेशन को जोड़ा गया है।

Hyundai VENUE N Line Features

वेन्यू एन लाइन में नए दिए जा रहे फीचर्स की बात करें तो इसमें एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसके स्पोर्टी ड्राइविंग फील को बढ़ाने के लिए कंपनी ने अलग अलग ड्राइव मोड का विकल्प दिया है जिसमें सामान्य, इको और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं।

Hyundai VENUE N Line Engine and Transmission

हुंडई वेन्यू एन लाइन के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.0 काप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दे रही है जिसे 2nd Gen 7 Speed ​​DCT के साथ दिया जा रहा है। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

Hyundai VENUE N Line Safety Features

हुंडई वेन्यू एन लाइन में दिए जा रहे सेफ्टी फीचर्स में व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, चार डिस्क ब्रेक, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, कैमरा के साथ पार्किंग असिस्ट सेंसर और हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन जैसे फीचर्स को दिया गया है।