Hyundai India ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू का नया मॉडल हुंडई वेन्यू एन लाइन (Hyundai Venue N-Line) को दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें पहला वेरिएंट Hyundai Venue N-Line N6 और दूसरा वेरिएंट Hyundai Venue N-Line N8 है।

Hyundai Venue N-Line Price

हुंडई मोटर्स ने हुंडई वेन्यू एन लाइन की कीमत वेरिएंट के आधार पर तय की है। पहले वेरिएंट एन 6 की शुरुआती कीमत 12,16,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है तो दूसरे वेरिएंट एन 8 की शुरुआती कीमत 13,15,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Hyundai Venue N-Line Booking

हुंडई वेन्यू एन लाइन की बुकिंग प्रोसेस को कंपनी काफी पहले शुरू कर चुकी है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट से इस एसयूवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

Hyundai Venue N-Line Interior and Exterior

हुंडई वेन्यू एनलाइन को मौजूदा एसयूवी से अलग बनाते हुए कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर पर रेड कलर का एक्सेंट इस्तेमाल किया है। इसके एक्सटीरियर में कंपनी ने एनलाइन थीम पर आधारित हेड लाइट और टेल लाइट के अलावा कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो बैजिंग और ग्राफिक्स के रूप में नजर आते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी को 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। कंपनी के मुताबिक, इस एसयूवी को 30 से ज्यादा बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है।

Hyundai Venue N-Line Engine and Transmission

हुंडई वेन्यू एन लाइन में कंपनी ने तीन सिलेंडर वाला 1.0-लीटर इनलाइन डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। इस इंजन के साथ ही कंपनी ने तीन ड्राइविंग मोड को दिया है जिसमें पहला मोड नॉर्मल, दूसरा मोड इको और तीसरा मोड स्पोर्ट है।

Hyundai Venue N-Line Features

हुंडई ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, रेड एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर सीट्स, ड्यूल टोन बंपर, एन लाइन थीम पर आधारित स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर, डुअल कैमरा वाला डैशकैम जैसे फीचर्स के अलावा 60 से ज्यादा फीचर्स को दिए जाने का दावा कंपनी करती है।

Hyundai Venue N-Line Safety Features

वेन्यू एन लाइन में फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, ईएससी, फॉर व्हील डिस्क ब्रेक, पार्किंग असिस्ट, वीएसएम, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स के अलावा 30 से ज्यादा एडवांस फीचर्स को देने का दावा किया गया है।