दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में अपनी नई एसयूवी Venue को बीते 21 मई को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और कम कीमत के चलते इस एसयूवी ने आते ही धूम मचा दी है। अब इस एसयूवी और अन्य प्रतिद्वंदियों के बीच जमकर तुलना हो रही है। आज हम आपको बताएंगे कि ये एसयूवी सेग्मेंट के अन्य दिग्गजों जैसे Maruti Brezza और Mahindra XUV300 के मुकाबले कितना बेहतर माइलेज और स्पेस प्रदान करती है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza: विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट की लीडर मानी जाती है, इस सेग्मेंट इस एसयूवी की बिक्री का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। यदि इसके स्पेस की बात करें तो आप फ्रंट सीट को यदि पूरी तरह से आगे करते हैं तो पिछली पंक्ति में 8 इंच तक की जगह मिलती है। यदि आप फ्रंट सीट को कम्फर्ट पोजिशन तक पीछे खीचते हैं तो ये जगह कम होकर 4.5 इंच रह जाती है। इसके अलावा यदि आप फ्रंट सीट को बिलकुल पीछे खीचते हैं तो पिछली पंक्ति में महज 1 उंगली तक की जगह बचती है।
माइलेज: फिलहाल भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा केवल डीजल वैरिएंट में ही उपलब्ध है। कंपनी इसके पेट्रोल वैरिएंट को भी लांच करने की योजना बना रही है। इसका डीजल वैरिएंट 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।
Mahindra XUV300: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इसी साल बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को लांच किया है। कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिली थीं। जब आप इस एसयूवी के फ्रंट सीट पूरी तरह से आगे खींचते हैं तो पिछली पंक्ति में आपको 14 इंच की जगह मिलती है। वहीं जब आप ड्राइवर सीट को कम्फर्ट पोजिशन पर रखते हैं तो पिछली पंक्ति में 7 इंच की जगह मिलती है और जब आप फ्रंट सीट को पूरी तरह से पीछे कर देते हैं तब भी आपको 4 इंच की जगह मिलती है।
माइलेज: महिंद्रा एक्सयूवी 300 भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। इसका मैनुअल पेट्रोल वैरिएंअ 17.0 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वैरिएंट 20.0 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।
Hyundai Venue: अपने अत्याधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स से एंट्री करते हुए सेग्मेंट में धूम मचाने वाली हुंडई वेन्यू को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यदि कार के पिछले हिस्से में मिलने वाले स्पेस की बात करें तो जब आप ड्राइवर सीट को पूरी तरह से आगे कर देते हैं तो पिछली पंक्ति में आपको तकरीबन 9 इंच की जगह मिलती है। वहीं जब आप फ्रंट सीट को कम्फर्ट पोजिशन में रखते हैं तो पिछली पंक्ति में आपको तकरीबन 4.5 इंच का स्पेस मिलता है। लेकिन जब आप फ्रंट सीट को बिलकुल पीछे खींच देते हैं तो पिछली पंक्ति में लगभग स्पेस खत्म हो जाता है।
माइलेज: हुंडई वेन्यू पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसका डीजल वैरिएंट 23.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसका पेट्रोल वैरिएंट 17.52 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है।