देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का फेसलिफ्ट 19 जून को लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नई हुंडई वेन्यू नई जनरेशन Hyundai Tucson से इंस्पायर्ड होने वाली है। हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल दी जाएगी जो एलईडी इंडीकेटर्स तक जाती होगी। इसमें नए एलईडी हेड लैम्प्स और एलईडी डीआरएल दिए जा सकते हैं। वहीं, ओआरवीएम, फ्रंट बम्पर, एलॉय व्हील में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई वेन्यू 2022 में कंपनी सेंटर कंसोल के साथ एक नए डिजाइन का डैशबोर्ड, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स को दिए जाने की उम्मीद है।

हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है।  ये गाड़ी इस महीने के अंत में बाजार में आने वाली है। कंपनी ने बताया कि ग्राहक नये मॉडल को कंपनी के डीलरशिप पर 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (सेल्स, डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, “भारत में वेन्यू को 2019 में पेशकश के बाद से शानदार सफलता मिली है। देश भर के ग्राहक इसके आने वाले डिजाइन, उन्नत तकनीक और शक्तिशाली प्रदर्शन से रोमांचित हैं। नए वेन्यू के साथ, हम और भी ऊंचे मानक स्थापित करेंगे।” ग्राहक घर बैठे एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार (एच2सी) के माध्यम से वाहन की स्थिति की जांच कर सकेंगे और साथ ही कई कार्यों को नियंत्रित कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे तीन सिलेंडर वाले 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतार सकती है। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। हुंडई वेन्यू 2022 फेसलिफ्ट की टक्कर टाटा की नेक्सन, किआ सोनेट और निसान की मेगनाइट से होगा।