नई दिल्ली। Hyundai ने बीते दिनों भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai को लांच किया है। कंपनी इसकी शुरुआती कीमत महज 6.5 लाख रुपये तय किया है। अपने किफायती दाम और दमदार फीचर्स के चलते ये एसयूवी काफी लोकप्रिय हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कंपनी ने इसके 20,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है।
Hyundai Venue में कंपनी ने 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें से 10 फीचर्स को कंपनी ने खास कर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा पेट्रोल वर्जन की डिमांड है। बुकिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो 65 प्रतिशत पेट्रोल और 35 प्रतिशत डीजल वैरिएंट की बुकिंग हुई है।
इस वैरिएंट की डिमांड ज्यादा: वहीं अब केवल पेट्रोल वैरिएंट की बुकिंग देखें तो 1.2 लीटर क्षमता वाले वैरिएंट को केवल 15 प्रतिशत लोगों ने बुक किया है बाकी 85 प्रतिशत लोगों ने 1.0 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल वैरिएंट की बुकिंग की है। इससे ये साफ हो रहा है किस इस टर्बो चार्ज वैरिएंट को सबसे ज्यादा पंसद किया जा रहा है।
इस वैरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद करने का कारण ये है कि ये सबसे ज्यादा पावरफुल है। इसका इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ये वैरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
वहीं Hyundai Venue के दूसरे पेट्रोल वैरिएंट जिसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है वो महज 83 बीएचपी की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 90 बीएचपी की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।