Hyundai Venue 2019 India Launch Updates: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी वेन्यू को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वैरिंएट की शुरुआती कीमत महज 6.50 लाख रुपये तय की है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट की शुरूआती कीमत महज 7.75 लाख रुपये तय की गई है।
ये देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी होगी। कंपनी ने इसमें 30 कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें से 10 फीचर्स को खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें कंपनी ने इनबिल्ट 4G सिमकार्ड का प्रयोग किया है। जो कि कार को हमेशा इंटरनेट से कनेक्टेड रखेगा।
Highlights
Hyundai Venue को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में लांच किया है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 7.2 लाख रुपये तक है। वहीं इसके 1.4 लीटर डीजल इंजन वैरिएंट की कीमत 7.75 लाख रुपये से लेकर 10.84 लाख रुपये तक है। इसके अलावा टर्बो GDI 1.0 लीटर इंजन मैनुअल वैरिएंट की कीमत 8.2 लाख रुपये से लेकर 10.6 लाख रुपये तक है। इसके अलावा DCT वैरिएंट की कीमत 9.35 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये तक है। ये सभी कीमतें पूरे भारत में एक समान हैं।
हुंडई ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी वेन्यू को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वैरिंएट की शुरुआती कीमत महज 6.50 लाख रुपये तय की है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट की शुरूआती कीमत महज 7.75 लाख रुपये तय की गई है।
कंपनी ने Hyundai Venue के निर्माण में 69 प्रतिशत एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील (AHSS) और हाई स्ट्रेंथ स्टील (HSS) का प्रयोग किया है। जो कि इस एसयूवी की बॉडी को बेहद मजबूत बनाता है।
कंपनी ने इस एसयूवी में 8.0 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड से कनेक्ट कर सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि इसका 1.2 लीटर पेट्रोल वैरिएंट 17.52 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसका 1.4 लीटर डीजल वैरिएंट 23.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगा। इसके अलावा 1.0 लीटर कप्पा इंजन वैरिएंट 18.27 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
हंडई अपनी इस एसयूवी के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इसके अलावा इसके साथ 3 साल का रोड साइड एसिस्टेंस भी इसमें शामिल किया गया है।
हुंडई वेन्यू को ड्राइव करते हुए आप ट्चस्क्रीन डिस्प्ले के माध्यम से अपने लाइव लोकेशन को भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा ड्राइविंग के दौरान आपको लाइव ट्रैफिक स्टेटस की भी जानकारी मिलती रहेगी। इसका कनेक्टिविटी फीचर्स कमाल का है, जो कि हर वक्त आपकी गाड़ी को इंटरनेट से जोड़े रखेगा।
ये हुंडई की देश में पहली गाड़ी होगी जिसमें कंपनी इस सेग्मेंट में 7 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल कर रही है। इसमें 5 स्पीड और 6 स्पीड गियरबॉक्स को भी शामिल किया गया है। इससे पहले इस सेग्मेंट ये 7 सीवीटी गियरबॉक्स को फोर्ड इकोस्पोर्ट में दिया गया था, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया।
Hyundai Venue दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारी जाएगी। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त VTVT पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 82 Bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज डीजल इंजन प्रयोग किया है।
किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में कार से सिंक्रोनाइज्ड इमरजेंसी नंबर के साथ साथ रोड साइड एसिसटेंस को कॉल और टेक्सट मैसेज के माध्यम से सूचना देगा। इस दौरान ये फीचर घटना स्थल की लोकेशन भी भेलेगा ताकि तत्काल सुरक्षा पहुंचाई जा सके। इसके रियर व्यू मिरर के पीछे बटन दिए गए हैं। इन बटन की मदद से वाहन चालक मैनुअली भी किसी भी तरह की सहायता की मांग कर सकता है।
कंपनी ने इस एसयूवी में Blue Link तकनीक का प्रयोग किया है। यदि आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है या फिर कोई ऐसा प्रयास करता है तो, इस दशा में ये तकनीक आपकी मदद करेगी। ऐसे समय वाहन मालिक के मोबाइल फोन पर तत्काल नोटिफिकेशन आयेगा। इसके अलावा वाहन मालिक अपने स्मार्ट फोन से न केवल इसे ट्रैक कर सकता है बल्कि वाहन के इंजन को बंद भी कर सकता है।
Hyundai Venue में कंपनी ने ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, SOS, इमरजेंसी एसिस्टेंस, रोड साइड एसिस्टेंस और पैनिक नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स को शामिल किया है। ये फीचर किसी भी तरह के आपात स्थिति में तत्काल इमरजेंसी टेक्स्ट मैसेज और कॉल की सुविधा प्रदान करता है।