Hyundai ने मिडियम साइज की एसयूवी क्रेटा 2015 में पेश की थी। वर्तमान में अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं तो आपका बजट 10 लाख रुपये से ज्यादा का होना चाहिए। हालांकि, कुछ रकम डाउनपेमेंट कर आप इसे फाइनेंस करा भी सकते हैं।
Creta की कीमत कितनी: कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बेस वेरिएंट 1.5 l MPi Petrol 6-Speed Manual, CRETA – E की एक्स शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपये है। ये एक्स शोरूम कीमत देश की राजधानी दिल्ली में है। इस कार के 15 से ज्यादा वेरिएंट हैं और टॉप मॉडल की कीमत करीब 18 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। आइए, जानते हैं हुंडई क्रेटा के टॉप सेलिंग वेरिंएट की कीमत के बारे में..
CRETA – E | 999,990रुपये |
CRETA – EX | 1,082,800 रुपये |
CRETA – S | 1,205,800 रुपये |
CRETA – SX | 1,379,800 रुपये |
CRETA – SX IVT | 1,527,800 रुपये |
CRETA – SX(O) IVT | 1,648,800 रुपये |
CRETA – SX Turbo | 1,649,800 रुपये |
CRETA – SX DT Turbo | 1,649,800 रुपये |
CRETA – SX(O) DT Turbo | 1,753,800 रुपये |
CRETA – SX(O) Turbo | 1,753,800 रुपये |
CRETA – DSL E | 1,031,400 रुपये |
फाइनेंस भी कराने का विकल्प: अगर आपके पास बजट ज्यादा नहीं है तो भी क्रेटा को घर ले जा सकते हैं। अगर आप डाउनपेमेंट 75 हजार रुपये करते हैं और 9 लाख 50 हजार रुपये के लोन को फाइनेंस कराते हैं तो मासिक ईएमआई करीब 16 हजार रुपये देनी होगी। ईएमआई की ये अवधि 84 महीने के लिए होगी। लोन की ईएमआई 10 फीसदी के ब्याज के आधार पर दी गई है।
अगर आपका सिबिल स्कोर सही है तो फिर ब्याज की दर कम भी हो जाएगी। वहीं, अगर आप डाउनपेमेंट ज्यादा करते हैं तो भी ईएमआई का बोझ कम होगा। अगर आप मासिक ईएमआई चुकाने की अवधि घटा देते हैं तब बोझ बढ़ेगा लेकिन लोन से कुछ सालों पहले मुक्ति मिल जाएगी।
Hyundai Creta की बिक्री 6 लाख के करीब: कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai ने मिडियम साइज की एसयूवी क्रेटा 2015 में पेश की थी। इसके साथ Hyundai की भारत में एसयूवी कैटेगरी में ग्रोथ शुरू हुई। कंपनी भारतीय बाजार में सामूहिक रूप से क्रेटा की 5.9 लाख इकाइयां बेच चुकी हैं। इसके अलावा कंपनी ने 2.2 लाख इकाइयों का निर्यात किया है।