भारत में कोरोना काल में सुस्त पड़े ऑटो सेक्टर में फिर से तेजी आने लगी है जिसमें तमाम प्रमुख कार कंपनियों ने अपनी नई कारों को लॉन्च करना शुरु कर दिया है। जिसमें मारुति से लेकर होंडा, महिंद्रा से लेकर हुंडई शामिल हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं देश की प्रमुख निर्माता कंपनी हुंडई की जिसने बुधवार के दिन अपनी अपकमिंग एसयूवी अल्काजार की बुकिंग शुरु होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
इस कार को कैसे बुक किया जा सकता है कितने टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है ये सब जानने से पहले जान लीजिए इस अल्काजार एसयूवी के तमाम फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
दरअसल, हुंडई अपनी इस एसयूवी को अप्रैल में लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी लॉन्च डेट आगे बढ़ानी पड़ी है। कंपनी ने इस एसयूवी कार की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक कंपनी 18 जून 2021 को इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि लॉन्च के दो महीने के भीतर ही इस एसयूवी को डीलरशिप तक पहुंचा दिया जाएगा।
हुंडई ने अपनी इस नई एसयूवी में 1999 सीसी का इंजन दिया है जो पेट्रोल इंजन है। ये इंजन 159 एचपी की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन मैनुअल है लेकिन जल्द ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा। इस 7 सीटर एसयूवी में कंपनी ने 180 लीटर का बूट स्पेस दिया है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, जैसे बेसिक फीचर्स के साथ पैनोरमिक सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
हुंडई अल्काजार की बुकिंग को लेकर की गई कंपनी की आधिकारिक घोषणा के अनुसार इसको लेने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. इस कार को बुक करने के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा।
बताते चलें कि हुंडई अपनी चुनिंदा कारों पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें आई10 से लेकर ऑरा और इलेक्ट्रिक कार कोना भी शामिल है। इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में कैश बैक, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा कुछ स्पेशल डिस्काउंट भी शामिल हैं। लेकिन ये डिस्काउंट ऑफर सीमित अवधि के लिए ही है।