BS6 Hyundai Santro Vs Maruti Wagon-R: भारत में 1 अप्रैल से नए बीएस6 मानक लागू हो गए हैं, जिसके चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को अपडेट कर रही हैं। फिलहाल अगर आपका बजट 5 लाख रुपये के भीतर है, और आप एक सस्ती बेहतरीन माइलेज देने वाली कार की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए मार्केट की दो लोकप्रिय कार लेकर आए हैं। आइए बताते हैं कि मारुति की वैगनआर और हुंडई की सैंट्रो के इंजन, फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल:

Hyundai Santro: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai लगातार अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करने में लगी है। हाल ही में Santro को अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच किया गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.57 एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है।

इंजन विकल्प: नई Santro BS6 एरा एक्जीक्यूटिव, मैग्ना, स्पोर्ट और एस्टा 4 वैरिएंट में उपलब्ध हैं। कंपनी ने इस कार 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 68 BHP की पावर और 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स और माइलेज: Santro में डुअल टोन केबिन, रियर AC वेंट्स, 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। माइलेज की बात करें तो यह कार 20.3 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Wagon-R:  Wagon R भारत की लोकप्रिय हैचबैक कार में से एक है, इस कार की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं कंपनी ने हाल ही में इस कार के बीएस6 सीएनजी वर्जन से भी पर्दा उठा दिया है।

इंजन विकल्प: Maruti की लोकप्रिय हैचबैक कार Wagon R में बीएस6 1.0 लीटर और 1.2 लीटर के दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें इसका 1.0-लीटर वाला इंजन 68 पीएस की अधिकतम पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसका दूसरा 1.2-लीटर इंजन 82 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स और माइलेज: फीचर्स की बात करें तो वैगनआर का बीएस6 1.0-लीटर वर्जन में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर साइड एयरबैग और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं। हालांकि 1.0-लीटर Vxi ट्रिम में इंटरनल एडजेस्टेबल ORVMs, ब्लूटूथ, USB और Aux कनेक्टिविटी के साथ दो-डाइन ऑडियो सिस्टम, रियर पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। माइलेज की बात की जाए तो इसका पेट्रोल इंजन 22.5kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।