Hyundai Santro Variants Explained: हुंडई सैंट्रो कंपनी की एक एंट्री लेवल हैचबैक है, जिसे आज भी भारत मे एक बड़ा वर्ग पसंद करता है। अगर आप भी इस बजट हैचबैक को खरीदना चाहते हैं। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, इस कार के सभी वैरिएंट की पूरी ​जानकारी। जिससे आपको अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से वैरिएंट चुनने में आसानी हो जाएगी।

बता दें, यह कार भारत में 4 वैरिएंट Era Executive, Magna, Sportz और Asta के साथ ​ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। वहीं इसकी शुरुआती कीमत 4.58 लाख रुपये तय की गई है, Hyundai Santro के सभी वेरिएंट में 1.1-लीटर की क्षमता का 4-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है, जो लगभग 68बीएचपी की पावर और 99एनएम का पीक टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ प्रत्येक वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

Hyundai Santro Era : यह हुंडई सैंट्रो का बेस वैरिएंट है, और इसकी कीमत 4.58 लाख रुपये तय की गई है। इसमें इंजन इमोबिलाइज़र, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही इसमें ड्यूल-टोन बैज और ब्लैक इंटीरियर कलर थीम, फ्रंट और रियर डोर पॉकेट 1-लीटर बॉटल होल्डर और रूम लैंप भी मिलता है। इस वैरिएंट में पावर स्टीयरिंग, मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो, रियर सीट बेंच फोल्डिंग, रिमोट फ्यूल-लिड और टेलगेट ओपनर भी शामिल हैं।

Hyundai Santro Magna: इस वैरिएंट की कीमत 5.04 से लेकर 5.85 लाख रुपये तक रखी गई है, इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट फीचर्स के साथ सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक के साथ डायना ग्रीन इंसर्ट के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इसमें यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का कंट्रोल स्टीयरिंग पर दिया गया है। हालांकि इसमें केवल सामने की तरफ ही स्पीकर मिलते हैं। वहीं यह रियर एसी वेंट, पावर आउटलेट, फ्रंट और रियर पावर विंडोज के साथ आता है। बता दें, कंपनी इस वैरिएंट के साथ CNG का विकल्प भी देती है।

Hyundai Santro Sportz: इस वैरिएंट की कीमत 5.41 से लेकर 6.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। इसमें मैग्ना वेरिएंट फीचर्स के साथ फ्रंट फॉग लैंप, दिन और रात के रियरव्यू मिरर, रियर कैमरा, कीलेस एंट्री, पैसेंजर एयरबैग फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर शामिल हैं। इसके अलावा इस वैरिएंट के बाहरी हिस्से में R14 व्हील कवर मिलते हैं। वहीं 17.64 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ आता है।

Hyundai Santro Asta: सैंट्रो के इस वैरिएंट की कीमत 5.7 लाख रुपये से लेकर 6.26 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। इसमें स्पोर्ट्ज के सभी वैरिएंट फीचर्स के साथ रियर डिफॉगर, हुंडई का ईको कोटिंग एयर-कंडीशनर सिस्टम, रियर वॉशर और वाइपर दिया गया हैं। बता दें, यह वैरिएंट CNG विकल्प के साथ नहीं आता है लेकिन इसमें एक एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।